India Gk Quiz Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की और अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) भोपाल
(C) बंगलुरु
(D) लखनऊ
      
Answer : लखनऊ
Question. 2 - भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है ?
(A) सिक्किम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मेघालय
      
Answer : सिक्किम
Question. 3 - भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सतपुड़ा
(C) अजन्ता
(D) अरावली
      
Answer : अजन्ता
Question. 4 - भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है ?
(A) गोदावरी
(B) गंगा
(C) महानदी
(D) नर्मदा
      
Answer : गंगा
Question. 5 - उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है ?
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
      
Answer : मणिपुर
Question. 6 - भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ?
(A) कोयना
(B) दामोदर
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
      
Answer : दामोदर
Question. 7 - भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
      
Answer : दक्षिण-पश्चिम
Question. 8 - भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) बैंगलुरू
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
      
Answer : मुम्बई
Question. 9 - स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड लिट्टन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लार्ड माउंट बेटन
(D) लॉर्ड कैनिंग
      
Answer : लार्ड माउंट बेटन
Question. 10 - भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1919
(C) 1918
(D) 1934
      
Answer : 1913