Poltical Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
(A) 1971
(B) 1976
(C) 1985
(D) 1977
      
Answer : 1976
Question. 2 - धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?
(A) धर्म विरहित राष्ट्र
(B) अधार्मिक राष्ट्र
(C) धर्म विरोधी राष्ट्र
(D) धार्मिक राष्ट्र
      
Answer : धर्म विरहित राष्ट्र
Question. 3 - किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?
(A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
(B) नागरिक एवं राजनीतिक
(C) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक
(D) एकल एवं दोहरी
      
Answer : नैसर्गिक एवं अंगीकृत
Question. 4 - संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है ?
(A) 11
(B) 15
(C) 19
(D) 14
      
Answer : 15
Question. 5 - यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) वाशिंगटन में
(B) जेनेवा में
(C) लंदन में
(D) न्यूयॉर्क में
      
Answer : जेनेवा में
Question. 6 - भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव
(B) माउण्टबेटन योजना
(C) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(D) कैबिनेट मिशन योजना
      
Answer : कैबिनेट मिशन योजना
Question. 7 - भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) धर्म
(C) संविधान
(D) संसद
      
Answer : संविधान
Question. 8 - भारत में सर्वोच्च माना गया है ?
(A) संविधान को
(B) राष्ट्रपति को
(C) न्यायपालिका को
(D) संसद को
      
Answer : संविधान को
Question. 9 - सुचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है ?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
      
Answer : जम्मू एवं कश्मीर
Question. 10 - भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1951
(B) 1999
(C) 1956
(D) 1988
      
Answer : 1956