India Gk Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का राष्‍ट्रीय पेड़ है ?
(A) बरगद
(B) चन्दन
(C) अशोक
(D) नीम
      
Answer : बरगद
Question. 2 - भारत का राष्‍ट्रीय गीत है ?
(A) 3 और 4
(B) हम होंगे कामयाब
(C) जन गण मन
(D) वंदे मातरम्
      
Answer : 3 और 4
Question. 3 - . भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है ?
(A) 6.9 %
(B) 6 %
(C) 4.5 %
(D) 10 %
      
Answer : 6 %
Question. 4 - भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन
(C) लॉर्ड क्रिप्स
(D) लॉर्ड डलहौजी
      
Answer : लॉर्ड डलहौजी
Question. 5 - भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?
(A) हीरापुर में
(B) मुम्बई में
(C) गुवाहाटी में
(D) जमशेदपुर में
      
Answer : जमशेदपुर में
Question. 6 - वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) पेरियार
(B) हुगली
(C) दामोदर
(D) गोदावरी
      
Answer : दामोदर
Question. 7 - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 28 फरवरी
(D) 25 मार्च
      
Answer : 28 फरवरी
Question. 8 - भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मैकमोहन रेखा
(C) डूरण्ड रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा
      
Answer : मैकमोहन रेखा
Question. 9 - भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राज्यस्थान
      
Answer : जम्मू और कश्मीर
Question. 10 - भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं ?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 7
      
Answer : 9