India Gk Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का 40% सड़क परिवहन होता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ग्रामीण सड़कों से
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(D) राजकीय मार्ग से
      
Answer : राष्ट्रीय राजमार्ग से
Question. 2 - भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) बिहार
      
Answer : केरल
Question. 3 - भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1972 में
(B) 1960 में
(C) 1954 में
(D) 1950 में
      
Answer : 1960 में
Question. 4 - विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का स्थान है ?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
      
Answer : द्वितीय
Question. 5 - भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?
(A) बिहार राज्य में
(B) पश्चिम बंगाल राज्य में
(C) असम राज्य में
(D) मेघालय राज्य में
      
Answer : पश्चिम बंगाल राज्य में
Question. 6 - भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?
(A) प. बंगाल
(B) गोवा
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : गोवा
Question. 7 - निम्नलिखित में कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ?
(A) नंदा देवी
(B) माउन्ट एवरेस्ट
(C) कंचनजंघा
(D) के2
      
Answer : माउन्ट एवरेस्ट
Question. 8 - भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 9 - भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) शहीद मीनार
(B) झूलता मीनारा
(C) कुतुब मीनार
(D) चारमीनार
      
Answer : कुतुब मीनार