India Gk Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 8
(D) 10
      
Answer : 9
Question. 2 - भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
(A) म्यान्मार
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
      
Answer : बांग्लादेश
Question. 3 - निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है ?
(A) निकोबार द्वीप समूह
(B) कन्याकुमारी
(C) रामेश्वर
(D) लक्षद्वीप
      
Answer : निकोबार द्वीप समूह
Question. 4 - भारत की उतरी सीमा पर स्थित पर्वत है ?
(A) अरावली
(B) नीलगिरी
(C) हिमालय
(D) मैकाल
      
Answer : हिमालय
Question. 5 - अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) दोदाबेट्टा
(C) सेर
(D) गुरुशिखर
      
Answer : गुरुशिखर
Question. 6 - निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है ?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) रावी
(D) चिनाब
      
Answer : सतलज
Question. 7 - भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है ?
(A) उ. प्र. में
(B) म. प्र. में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखण्ड में
      
Answer : उ. प्र. में
Question. 8 - भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) प. बंगाल
(D) उड़ीसा
      
Answer : उड़ीसा
Question. 9 - भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1981 ई. में
(C) 1989 ई. में
(D) 1999 ई. में
      
Answer : 1981 ई. में
Question. 10 - भारत में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
      
Answer : इनमें से कोई नहीं