India Gk Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) कोसी
(C) गंगा
(D) गण्डकी
      
Answer : गंगा
Question. 2 - भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) गोमतेश्वर
(B) नालंदा
(C) हरमंदिर साहिब
(D) हरमंदिर साहिब
      
Answer : गोमतेश्वर
Question. 3 - माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) बछेन्द्री पाल
(C) रजिया सुल्तान
(D) कल्पना चावला
      
Answer : बछेन्द्री पाल
Question. 4 - भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहरलाल नेहरू
      
Answer : जवाहरलाल नेहरू
Question. 5 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
      
Answer : व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
Question. 6 - भारत का अंग्रेजी नाम इण्डिया (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) अन्य
(B) सिंधु शब्द से
(C) हिन्दुस्तान
(D) भरत चक्रवर्ती
      
Answer : सिंधु शब्द से
Question. 7 - लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
(A) किरन बेदी
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) भानु अथैया
(D) सत्यजीत राय
      
Answer : सत्यजीत राय
Question. 8 - अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?
(A) आर. के. नारायण
(B) जगदीश चंद्र बसु
(C) जी. वी. मावलंकर
(D) डॉ नागेन्द्र सिंह
      
Answer : डॉ नागेन्द्र सिंह
Question. 9 - चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
(A) अमर्त्य सेन
(B) डॉ हरगोविन्द खुराना
(C) नील्स रिबर्ग फिनसेन
(D) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
      
Answer : डॉ हरगोविन्द खुराना
Question. 10 - प्रथम महिला चिकित्सक ?
(A) अन्य
(B) कादम्बिनी गांगुली
(C) प्रेमा माथुर
(D) ममता बनर्जी
      
Answer : कादम्बिनी गांगुली