Savindhan Quiz Part-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - संविधान सभा में रियासतों से सदस्यों के चयन का आधार था
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष
(C) जनता द्वारा प्रत्यक्ष
(D) राजाओं द्वारा मनोनयन
      
Answer : राजाओं द्वारा मनोनयन
Question. 2 - केबिनेट मिशन ने अंतरिम सरकार में कितने सदस्यों के शामिल होने का सुझाव दिया-
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 11
      
Answer : 14
Question. 3 - अगर भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित कोई विवाद उत्पन्न होता है तो उस पर सर्वोच्च न्यायालय कौनसे अनुच्छेदानुसार निर्णय करेगा-
(A) 73
(B) 78
(C) 72
(D) 71
      
Answer : 71
Question. 4 - भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में चक्र किसका प्रतिक है -
(A) एकता
(B) स्वतंत्रता
(C) न्याय
(D) शौर्य
      
Answer : एकता
Question. 5 - यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन होंगे -
(A) 1 वर्ष
(B) 6 माह
(C) 3 माह
(D) 1 माह
      
Answer : 6 माह
Question. 6 - राज्यपाल का कार्यकाल होता है -
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष
      
Answer : 5 वर्ष
Question. 7 - भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन है -
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) सरोजनी नायडू
(C) गायत्री देवी
(D) राजकुमारी अमृत कौर
      
Answer : प्रतिभा पाटिल
Question. 8 - विधानसभा भंग की घोषण कौन करता है -
(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा का अध्यक्ष
(C) रक्षा मंत्री
(D) मुख्यमंत्री
      
Answer : राज्यपाल
Question. 9 - मुख्यमंत्री की नियुक्ति करता है -
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यन्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
      
Answer : राज्यपाल
Question. 10 - निम्न में से किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है?
(A) मौलिक कर्त्तव्य
(B) उद्देशिक
(C) नीति निर्देशक तत्व
(D) मौलिक अधिकार
      
Answer : उद्देशिक