Savindhan Quiz Part-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है -
(A) राज्य सभा का अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) विपक्षी दल का नेता
      
Answer : विपक्षी दल का नेता
Question. 2 - संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है -
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 12
      
Answer : अनुच्छेद 32
Question. 3 - भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है -
(A) अनुच्छेद 362
(B) अनुच्छेद 365
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 368
      
Answer : अनुच्छेद 368
Question. 4 - संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है -
(A) अनुच्छेद 78
(B) अनुच्छेद 70
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 50
      
Answer : अनुच्छेद 61
Question. 5 - संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागु करने का प्रावधान है -
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 365
(D) अनुच्छेद 375
      
Answer : अनुच्छेद 356
Question. 6 - निम्न में से कौनसा आयोग केन्द्र राज्यों के सम्बन्धों में गठित आयोग नहीं है -
(A) राजमन्नार समिति
(B) सरकारिया आयोग
(C) मण्डल आयोग
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग
      
Answer : मण्डल आयोग
Question. 7 - संविधान संसोधन सम्बन्धी कौनसा भाग है-
(A) अनुच्छेद 368 व भाग 22
(B) अनुच्छेद 366 व भाग 20
(C) अनुच्छेद 268 व भाग 18
(D) अनुच्छेद 368 व भाग 20
      
Answer : अनुच्छेद 368 व भाग 20
Question. 8 - क्या संसद भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संसोधन कर सकती है।
(A) 4 व 2 दोनो सही है।
(B) उस भाग को संसोधीत नहीं किया जा सकता जो मूल ढांचे से सम्बन्धित है।
(C) संसद उद्देशिका को परिवर्तित नहीं कर सकती है।
(D) संसद उद्देशिका को संशोधित कर सकती है।
      
Answer : 4 व 2 दोनो सही है।
Question. 9 - मूल संविधान में कितने राज्य व संघीय क्षेत्र थे-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15 राज्य 5 केन्द्रशासित राज्य
(C) 14 राज्य 6 केन्द्रशासित राज्य
(D) 15 राज्य 6 केन्द्रशासित राज्य
      
Answer : 14 राज्य 6 केन्द्रशासित राज्य
Question. 10 - राज्यसभा में सदस्यों के मनोनययन की पद्धति किस देश के संविधान से ली गई है।
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) आस्ट्रेलिया
(D) आयरलैण्ड
      
Answer : आयरलैण्ड