Savindhan Quiz Part-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लोक सभा के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र किसको सम्बोधित करना होता है -
(A) उपराष्ट्रपति को
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष को
(C) राष्ट्रपति को
(D) प्रधानमंत्री को
      
Answer : राष्ट्रपति को
Question. 2 - प्रधानमंत्री को त्यागपत्र देना होता है -
(A) जब वह जनता का विश्वास खोता है
(B) जब राष्ट्रपति उसका त्यागपत्र चाहता है
(C) जब वह लोकसभा में बहुमत खोता है
(D) जब वह राज्यसभा में बहुमत खोता है
      
Answer : जब वह लोकसभा में बहुमत खोता है
Question. 3 - भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए -
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष
      
Answer : 25 वर्ष
Question. 4 - राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्ष के लिए किया जाता है -
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष
      
Answer : 5 वर्ष
Question. 5 - निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं -
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(C) निर्वाचन आयुक्त
(D) राज्यपाल
      
Answer : राज्यपाल
Question. 6 - निम्नलिखित में से कौनसी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है -
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) थल सेनाअध्यक्ष
(C) अध्यक्ष, वित आयोग
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
      
Answer : लोकसभा अध्यक्ष
Question. 7 - भारत के कौनसे राष्ट्रपति मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते हैं -
(A) डाॅ. चन्द्र शेखर
(B) डॅा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) डाॅ राजेन्द्र प्रसाद
(D) डाॅ शंकर दयाल शर्मा
      
Answer : डॅा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
Question. 8 - राज्यसभा के सदस्य चुने जाते है -
(A) राज्यों की विधानसभा द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) ग्राम पंचायतों द्वारा
(D) राज्यों की विधान सभाओं द्वारा
      
Answer : राज्यों की विधान सभाओं द्वारा
Question. 9 - राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष होता है -
(A) 2 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 3 वर्ष
      
Answer : 6 वर्ष
Question. 10 - जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, वह केन्द्रीय मंत्री कितने समय तक रह सकता है -
(A) छह माह
(B) तीन माह
(C) दो माह
(D) एक वर्ष
      
Answer : छह माह