Savindhan Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है -
(A) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
(B) मत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश द्वारा
      
Answer : संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
Question. 2 - किसी दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल करने के लिए लोक सभा में कितनी सीटें होना आवश्यक है -
(A) 12
(B) 11
(C) 10
(D) 9
      
Answer : 11
Question. 3 - राजस्थान में पंचायती राज का प्रारंभ कौनसे जिले में हुआ और कब हुआ
(A) नागपुर 4 मई, 1960
(B) सीकर 4 अप्रैल, 1958
(C) सीकर 3 नवम्बर, 1958
(D) नागौर 2 अक्टूबर, 1959
      
Answer : नागौर 2 अक्टूबर, 1959
Question. 4 - भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है -
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 5 - किसी न्यायाधीश(उच्च न्यायालय) को एक उच्च न्यायालय से दुसरे उच्च न्यायालय में स्थानान्तरित करने का अधिकार किसके पास है -
(A) केन्द्रीय मंत्रीमण्डल
(B) विधि मंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) उपराष्ट्रपति
      
Answer : भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
Question. 6 - सेवानिवृति के बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते हैं
(A) किसी भी न्यायालय में नहीं
(B) 3 व 4 दोनों में
(C) केवल उच्च न्यायालय में
(D) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
      
Answer : किसी भी न्यायालय में नहीं
Question. 7 - भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है -
(A) भाग 5
(B) भाग 4
(C) भाग 2
(D) भाग 1
      
Answer : भाग 5
Question. 8 - लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है -
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष
      
Answer : लोकसभा अध्यक्ष
Question. 9 - राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु तय कि गई -
(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 18 वर्ष
      
Answer : 30 वर्ष
Question. 10 - भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल होता है -
(A) अनिश्चित
(B) 6 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 5 वर्ष
      
Answer : अनिश्चित