Savindhan Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा प्रावधान किस अनुच्छेद में पठित है।
(A) 155
(B) 154
(C) 153
(D) 152
      
Answer : 153
Question. 2 - कलकत्ता, मद्रास और बम्बई में उच्च न्यायलय कब स्थापित किये गये -
(A) 1871
(B) 1865
(C) 1861
(D) 1833
      
Answer : 1861
Question. 3 - गवर्नर जनरल की सहायता के लिए किस अधिनियम के तहत कार्यकारिणी परिषद की स्थापना की गई-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1892 के अधिनियम द्वारा
(C) 1858 के अधिनियम द्वारा
(D) 1773 के अधिनियम द्वारा
      
Answer : 1773 के अधिनियम द्वारा
Question. 4 - भारत में लोक सेवाओं की सुधार हेतु जिस आयोग की 1923 में स्थापना की गई उसके अध्यक्ष थे -
(A) ली
(B) कुपलैण्ड
(C) मेयो
(D) हण्टर
      
Answer : ली
Question. 5 - स्वशासन सुशासन से श्रेष्ठ है कथन किस विद्वान का है-
(A) बिस्मिल
(B) दयानंद सरस्वती
(C) टेगौर
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : दयानंद सरस्वती
Question. 6 - निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था-
(A) बी. एन. राव
(B) जे. बी. कृपालानी
(C) जवाहर लाल नहेरू
(D) बी. आर अम्बेडकर
      
Answer : जवाहर लाल नहेरू
Question. 7 - भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्न में से किस राज्य को विशेष दर्जा दिया गया है-
(A) जम्मू व कश्मीर
(B) मणिपूर
(C) आसाम
(D) सिक्किम
      
Answer : जम्मू व कश्मीर
Question. 8 - भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुसूची में दल बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है-
(A) दसवीं
(B) पांचवीं
(C) चैथी
(D) दुसरी
      
Answer : दसवीं
Question. 9 - 61 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया था-
(A) इंगलैण्ड से
(B) फ्रांस से
(C) रूस से
(D) अमेरिका से
      
Answer : रूस से
Question. 10 - निम्नलिखित में से कौनसी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है
(A) भोजपुरी
(B) नेपाली
(C) कोंकणी
(D) उर्दू
      
Answer : भोजपुरी