Samanya Gyan Quiz Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में जमाएँ :
(A) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
(B) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(C) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
(D) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
      
Answer : जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
Question. 2 - राजपूतों की अग्नि - कुण्ड से उत्पत्ति सर्वप्रथम प्रतिपादित की गई :
(A) हर्षचरित
(B) बिजोलिया अभिलेख
(C) नैणसी की ख्यात
(D) पृथ्वीराज रासो में
      
Answer : पृथ्वीराज रासो में
Question. 3 - सिन्धु घाटी के नागरिक निम्न में से किस धातु से अपरिचित थे?
(A) कांसा
(B) लोहा
(C) तांबा
(D) टिन
      
Answer : लोहा
Question. 4 - निम्न में से किस स्थान पर पहली जैन - महासभा हुई?
(A) कृण्डग्राम
(B) गया
(C) वैशाली
(D) पाटलीपुत्र
      
Answer : पाटलीपुत्र
Question. 5 - राजस्थान सरकार ने कौन से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की?
(A) 2014
(B) 2012
(C) 2010
(D) 2008
      
Answer : 2010
Question. 6 - राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है?
(A) सांभर झील
(B) राजसमंद झील
(C) आनासागर झील
(D) जयसमंद झील
      
Answer : सांभर झील
Question. 7 - केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है :
(A) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(B) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(C) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(D) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
      
Answer : 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
Question. 8 - निम्न में से भारत सरकार अधिनियम 1919 के बारे में असत्य कथन को चिह्नित कीजिए :
(A) इस अधिनियम में केन्द्रीय एवं प्रान्तीय विषयों को अलग कर दिया गया था |
(B) मोन्टेग्यू भारत के राज्य सचिव एवं लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे |
(C) यह अधिनियम मोर्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है |
(D) भारत सरकार अधिनियम 1919, 1921 में लागू हुआ |
      
Answer : यह अधिनियम मोर्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है |
Question. 9 - संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?
(A) 1979 में
(B) 1978 में
(C) 1976 में
(D) 1975 में
      
Answer : 1976 में