Samanya Gyan Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चौधरी कुम्भाराम नहर द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है
(A) बाड़मेर - जैसलमेर
(B) बीकानेर - जोधपुर
(C) भीलवाड़ा - टोंक
(D) हनुमानगढ़ - झुंझुनूं
      
Answer : हनुमानगढ़ - झुंझुनूं
Question. 2 - पृथ्वीराज विजय के रचयिता थे :
(A) करणीदान
(B) पद्यनाभ
(C) जयानक
(D) चन्द बरदाई
      
Answer : जयानक
Question. 3 - सुमेल का युद्ध (1544) किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(A) हुमायूं व बहादुर शाह
(B) शेरशाह व मालदेव
(C) शेरशाह व हुमायूं
(D) शेरशाह व बहादुर शाह
      
Answer : शेरशाह व मालदेव
Question. 4 - राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को "गुलाबी गणगौर" मनायी जाती है?
(A) जोधपुर
(B) बूँदी
(C) उदयपुर
(D) नाथद्वारा
      
Answer : नाथद्वारा
Question. 5 - प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है :
(A) कर्कोट
(B) रैढ़
(C) मध्यमिका (नगरी)
(D) विराटनगर (बैराठ)
      
Answer : मध्यमिका (नगरी)
Question. 6 - शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
(A) फतेहपुर
(B) खेतड़ी
(C) झुंझुनू
(D) सीकर
      
Answer : झुंझुनू
Question. 7 - ऋग्वेद में किस देवता का स्थान प्रमुख था?
(A) बृहस्पति
(B) सोम
(C) अग्नि
(D) इन्द्र
      
Answer : इन्द्र
Question. 8 - महाभाष्य ग्रन्थ के लेखक कौन थे?
(A) पतंजलि
(B) वाक्पति
(C) कात्यायन
(D) भाष
      
Answer : पतंजलि
Question. 9 - निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र में अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध है?
(A) चित्तौड़
(B) अलवर
(C) चिड़ावा
(D) करौली
      
Answer : अलवर
Question. 10 - स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था?
(A) राजपूताना गज़ट
(B) परोपकारक
(C) जनहितकारक
(D) देश हितेषी
      
Answer : राजपूताना गज़ट