Rajasthan Eakikaran Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गंगानगर का प्राचीन नाम था-
(A) जयनगर
(B) श्रीमाल
(C) रामनगर
(D) आलौरा
      
Answer : रामनगर
Question. 2 - राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली बसा हुआ है-
(A) अलवर
(B) झालावाड
(C) उदयपुर
(D) कोटा
      
Answer : उदयपुर
Question. 3 - स्वतंत्रता के पश्चात विधिवता रूप से हमारे प्रदेश का नाम राजस्थान कब किया गया -
(A) 28 अप्रैल 1949
(B) 13 मार्च 1950
(C) 1 नवंम्बर 1956
(D) 26 जनवरी 1950
      
Answer : 26 जनवरी 1950
Question. 4 - गुरूशिखर को सन्तों का शिखर किसने कहा है -
(A) कर्नल जेम्स टाॅड ने
(B) मुनि वशिष्ठ ने
(C) शंकराचार्य ने
(D) जाॅर्ज थाॅमस ने
      
Answer : कर्नल जेम्स टाॅड ने
Question. 5 - सर्वाधिक गतिशिल बालूका स्तूप निम्नलिखित में से कौन -सा है -
(A) अनुदेध्र्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) बरखान
(D) परावलयिक
      
Answer : बरखान
Question. 6 - पोथीखाना संग्रहालय स्थित है -
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 7 - राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे-
(A) श्री हीरालाल शास्त्री
(B) श्री टीकाराम पालीवाल
(C) श्री मोहनलाल सुखाडि़या
(D) श्री जयनारायण व्यास
      
Answer : श्री टीकाराम पालीवाल
Question. 8 - सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था-
(A) किशनगढ़
(B) अलवर
(C) प्रतापगढ़
(D) झालावाड़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 9 - भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण कहाॅे किया गया था-
(A) शिव बाडमेर
(B) बामनवास सवाईमाधोपुर
(C) पोकरण जैसलमेर
(D) पोकरण जैसलमेर
      
Answer : पोकरण जैसलमेर
Question. 10 - राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी-
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(B) श्रीमती प्रभाराव
(C) महारानी गायत्री देवी
(D) श्रीमती यशोदा देवी
      
Answer : श्रीमती यशोदा देवी