Rajasthan Eakikaran Quiz-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे
(A) 19 रियासतें 3 ठिकाने
(B) 20 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर को केन्द्रशासित प्रदेश
(C) 20 रियासतें 4 ठिकाने
(D) 19 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाडा को केन्द्रशासित प्रदेश
      
Answer : 19 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाडा को केन्द्रशासित प्रदेश
Question. 2 - कर्क रेखा राजस्थान राज्य के किस जिले से होकर गुजरती है -
(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) अजमेर
      
Answer : बांसवाड़ा
Question. 3 - उदयपुर के कुम्भगढ़ व गोगुन्दा के बीच की भूमि क्या कहलाती है -
(A) हाड़ौती पठार
(B) छप्पन का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) गोगुन्दा का पठार
      
Answer : गोगुन्दा का पठार
Question. 4 - राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है -
(A) लगभग आधा
(B) लगभग दो तिहाई
(C) लगभग एक तिहाई
(D) लगभग एक चैथाई
      
Answer : लगभग दो तिहाई
Question. 5 - वह शासक कौनसा है, जिसे सिपाही का अंश कहा जाता है तथा कर्नल टाॅड ने जिसे सैनिक भग्नावशेष की संज्ञा दी है -
(A) बाघ सिंह
(B) महाराणा सज्जन सिंह
(C) राणा सांगा
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : राणा सांगा
Question. 6 - किस रियासत के प्रधानमंत्री पर गांधीजी की हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप के कारण भारत सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा व रियासत का विलय कर लिया गया ?
(A) Bharatpur
(B) Jodhpur
(C) Alwar
(D) Bikaner
      
Answer : Alwar
Question. 7 - राज्य के 33 वें जिले प्रतापगढ़ का गठन कब हुआ-
(A) 19 जनवरी,2008
(B) 29 जनवरी,2008
(C) 26 जनवरी,2008
(D) 10 जनवरी,2008
      
Answer : 26 जनवरी,2008
Question. 8 - किसान आंदोलन के जनक थे-
(A) रामनारायण चोधरी
(B) श्री मन्ना पटेल
(C) साधु सिताराम
(D) विजयसिंह पथिक
      
Answer : विजयसिंह पथिक
Question. 9 - राजस्थान शब्द का प्राचिनतम प्रयोग किस ग्रन्थ में हुआ है-
(A) उक्त 3 व 4 दोनों में
(B) कुवलयमाला
(C) मुहणोत नैणसी की ख्यात
(D) राजरूपक
      
Answer : उक्त 3 व 4 दोनों में
Question. 10 - राजस्थान का प्रवेश द्वार कहलाता है-
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
      
Answer : भरतपुर