Rajasthan Eakikaran Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेरवाड़ा की पहाडि़यों का सर्वोच्च शिखर है -
(A) तारागढ़
(B) हर्षपर्वत
(C) गुरूशिखर
(D) ऐसराणा
      
Answer : तारागढ़
Question. 2 - चन्दरबरदाई द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है -
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अल्हखण्ड
(C) कामयनी
(D) पृथ्वीराज रासो
      
Answer : पृथ्वीराज रासो
Question. 3 - राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय है-
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 4 - राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे-
(A) पे्रम चंन्द
(B) के. राधाकृष्णन
(C) रघुनाथ सिंह
(D) जमनालाल बजाज
      
Answer : के. राधाकृष्णन
Question. 5 - केसरिया बालम मधारो नी म्हारे देश है-
(A) लोक नाटक
(B) राज्य नृत्य
(C) राज्य लोक गीत
(D) राज्य गीत
      
Answer : राज्य गीत
Question. 6 - राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) सरदारा सिंह
(B) सरदार मनमोहन सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
      
Answer : सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
Question. 7 - राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) सरदारा सिंह
(B) सरदार मनमोहन सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
      
Answer : सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
Question. 8 - डांग क्षेत्र में आने वाला भू भाग है-
(A) उक्त सभी
(B) स माधौपुर का कुछ भाग
(C) करौली
(D) धौलपुर
      
Answer : उक्त सभी
Question. 9 - पीले पत्थरों का शहर उपनाम से राज्य का कोनसा नगर प्रसिद्ध है-
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 10 - राजस्थान उच्च न्यायलय की मुख्यपीठ कहां है-
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 11 - लावा ठिकाने को राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में किस रियासत में मिलाया गया ?
(A) टोंक
(B) भीलवाड़ा
(C) जयपुर
(D) अलवर
      
Answer : जयपुर
Question. 12 - राजस्थान में सिरोही रियासत का विलय किस मुख्यमंत्री के काल में हुआ था?
(A) जयनारायण व्यास
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) मोहन लाल सुखाड़िया
      
Answer : हीरालाल शास्त्री
Question. 13 - स्वाधीनता के समय भारत के वायसराय व गवर्नर जनरल थे-
(A) लॉर्ड बैवेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड माउन्टबैटन
(D) लार्ड पैट्रिक लॉरेन्स
      
Answer : लॉर्ड माउन्टबैटन
Question. 14 - राजस्थान में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय 3 चीफशिपों (ठिकानों) में निम्न में कोन सम्मिलित था
(A) कुशलगढ़
(B) लावा
(C) नीमराणा
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 15 - सरदार वल्लभभाई पटेल ने देशी रियासतों को भारत में शामिल होने के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु कब तक का समय दिया था ?
(A) 15 अगस्त, 1948
(B) 14 अगस्त, 1947
(C) 4 जून, 1947
(D) 26 जनवरी, 1950
      
Answer : 14 अगस्त, 1947
Question. 16 - किस रियासत ने भारत में विलय हेतु विलय पत्र पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर किए?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) हैदराबाद
      
Answer : बीकानेर
Question. 17 - स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?
(A) A श्रेणी
(B) B श्रेणी
(C) C श्रेणी
(D) उक्त कोई नहीं।
      
Answer : B श्रेणी
Question. 18 - भारत की स्वाधीनता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) क्लीमेंट एटली
(C) जॉन मैथ्यू
(D) जोन मेक्डोनाल्ड
      
Answer : क्लीमेंट एटली
Question. 19 - किस रियासत ने भारत संघ में विलय हेतु विलय पत्र पर राज्य में सबसे अंत में हस्ताक्षर किए?
(A) धौलपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : धौलपुर
Question. 20 - स्वतंत्रता के बाद देश की देशी रियासतों का एकीकरण किसके प्रयासों से संभव हुआ?
(A) वी.पी. मेनन
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) लॉर्ड बॅवेल
(D) 1 व 2 दोनों
      
Answer : 1 व 2 दोनों
Question. 21 - नीमराणा चीफशिप मत्स्य संघ में कब शामिल हुई ?
(A) 18 मार्च, 1948
(B) 25 अप्रैल, 1948
(C) 25 मार्च , 1948
(D) 18 अप्रैल , 1948
      
Answer : 18 मार्च, 1948
Question. 22 - महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ। ये किस रियासत से संबंधित थे?
(A) बाँसवाड़ा
(B) झालावाड़
(C) डूंगरपुर
(D) कोटा
      
Answer : बाँसवाड़ा
Question. 23 - राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) बूँदी
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : कोटा
Question. 24 - मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.पी. मेनन
(C) एन.वी. गाडगिल
(D) के.एम. पाण्णिकर
      
Answer : एन.वी. गाडगिल
Question. 25 - संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद नई राजधानी थी ?
(A) कोटा
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 26 - निम्न में से कौनसी रियासत राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया में 25 मार्च, 1948 को राजस्थान संघ में शामिल हुई थी ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) प्रतापगढ़
(C) झालावाड़
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 27 - कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?
(A) 18 मार्च, 1948
(B) 30 मार्च 1949
(C) 18 अप्रैल, 1948
(D) 25 मार्च, 1948
      
Answer : 25 मार्च, 1948
Question. 28 - राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण में 18 अप्रैल, 1948 को किसका गठन हुआ?
(A) राजस्थान संघ
(B) संयुक्त वृहत्तर राजस्थान
(C) संयुक्त राजस्थान
(D) वृहत राजस्थान
      
Answer : संयुक्त राजस्थान
Question. 29 - मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह को एकीकरण के किस चरण में महाराजप्रमुख बनाया गया?
(A) 3rd
(B) 2nd
(C) 5th
(D) 4th
      
Answer : 4th
Question. 30 - 30 मार्च, 1949 को वृहत राजस्थान गठन के समय अजमेर किस श्रेणी का राज्य था ?
(A) A श्रेणी
(B) B श्रेणी
(C) C श्रेणी
(D) इनमे से कोई नहीं
      
Answer : C श्रेणी