Rajasthan Nadiya Quiz Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नौ चौकी की पाल से संबंधित झील है -
(A) आनासागर झील
(B) नक्की झील
(C) राजसमंद झील
(D) जयसमंद झील
      
Answer : राजसमंद झील
Question. 2 - नदी जिसका उद्गम राजस्थान में होता है और जो अपना जल कच्छ की खाड़ी में उड़ेलती है, वह है -
(A) लूनी
(B) जवाई
(C) माही
(D) पार्वती
      
Answer : लूनी
Question. 3 - नदी जिसका उद्गम राजस्थान में होता है और जो अपना जल कच्छ की खाड़ी में उड़ेलती है, वह है -
(A) लूनी
(B) जवाई
(C) माही
(D) पार्वती
      
Answer : लूनी
Question. 4 - राजस्थान की वर्ष भर प्रवाहित होने वाली नदी है -
(A) काँतली नदी
(B) चंबल नदी
(C) बनास नदी
(D) लूनी नदी
      
Answer : चंबल नदी
Question. 5 - राजस्थान में जिस नदी के द्वारा अवनालिका अपरदन सर्वाधिक मात्रा में होता है, वह है -
(A) चंबल
(B) बाणगंगा
(C) माही
(D) लूनी
      
Answer : चंबल
Question. 6 - कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी है -
(A) बनास नदी
(B) लूनी नदी
(C) माही नदी
(D) चंबल नदी
      
Answer : माही नदी
Question. 7 - बाबा का भागड़ टापू जिस झील में स्थित है, वह है -
(A) फॉयसागर झील
(B) नक्की झील
(C) जयसमंद झील
(D) राजसमंद झील
      
Answer : जयसमंद झील
Question. 8 - निम्न में से राजस्थान का जल प्रपात है -
(A) शिवासमुद्रम
(B) धुआंधार
(C) मेनाल
(D) जोग
      
Answer : मेनाल
Question. 9 - राजकीय शूकर फार्म स्थित है -
(A) भरतपुर में
(B) जयपुर में
(C) अजमेर में
(D) अलवर में
      
Answer : अलवर में
Question. 10 - राजस्थान से देश के कुल ऊन उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 35 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
      
Answer : 40 प्रतिशत