Chatrawas Adhikshak Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - संविधान के किस संशोधन के द्वारा 20 लाख से अधिक जनसंख्या वाले प्रत्येक राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू की गई
(A) 42वां संशोधन
(B) 43 वां संशोधन
(C) 25 वां संशोधन
(D) 73 वां संशोधन
      
Answer : 73 वां संशोधन
Question. 2 - राजस्थान में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम 2009 लागू किया गया
(A) 1 अप्रैल 2009
(B) 26 अप्रैल 2009
(C) 1 अप्रैल 2010
(D) 5 अप्रैल 2012
      
Answer : 1 अप्रैल 2010
Question. 3 - सन 1779 में बड़गांव की संधि ______और अंग्रेजों के बीच हस्ताक्षरित हुई
(A) मराठों
(B) अवध का नवाब
(C) हैदर अली
(D) राजपूत
      
Answer : मराठों
Question. 4 - सम्प सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) दादू दयाल
(B) अनुत्तरित प्रश्न
(C) अमृता देवी
(D) गोविंद गुरु (गिरी)
      
Answer : गोविंद गुरु (गिरी)
Question. 5 - ग्राम सभा की किसी भी बैठक के लिए गणपूर्ति (कोरम) होती है।
(A) कुल संख्या की 25% उपस्थिति
(B) कुल संख्या की 5% उपस्थिति
(C) कुल संख्या की 10% उपस्थिति
(D) कुल संख्या की 1% उपस्थिति
      
Answer : कुल संख्या की 5% उपस्थिति
Question. 6 - निम्नलिखित में से किसे ग्राम सभा की कार्यकारी समिति के रूप में जाना जाता है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) पंच परिषद
(D) ग्राम स्थायी समिति
      
Answer : ग्राम पंचायत
Question. 7 - निम्नलिखित में से कौन-सा पंचायत समिति का कार्य नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
(A) सूक्ष्म सिंचाई एवं पेयजल
(B) भूमि सुधार एवं मृदा संरक्षण
(C) सांख्यिकी, आपदा सहायता, सहकारिता एवं एवं पुस्तकालय कार्य
(D) नगर नियोजन
      
Answer : नगर नियोजन
Question. 8 - नवंम्बर 2023 में, भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया? -
(A) वजाहत हबीबुल्ला
(B) राजीव कुमार
(C) दीपक संघ
(D) हीरालाल सामरिया
      
Answer : हीरालाल सामरिया
Question. 9 - निम्नलिखित में से कौन सा कार्य ऑनलाइन (इंटरनेट) पर नहीं किया जा सकता है?
(A) हवाई टिकट बुक करना
(B) कपडों की खरीदारी
(C) बैंक स्टेटमेंट की जाँच करना
(D) फसलो की बुवाई
      
Answer : फसलो की बुवाई
Question. 10 - निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण स्थानीय स्व-निकाय की संस्था नहीं है?
(A) नगरपालिका
(B) जिला परिषद
(C) ग्राम पंचायत
(D) पंचायत समिति
      
Answer : नगरपालिका
Question. 11 - अरब स्प्रिंगं वाक्यांश पहली बार किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
(A) मार्क वुड
(B) मार्क लिंब
(C) क्रिशचयन पैस्टोर्स
(D) जॉर्ज डब्लु. बुश
      
Answer : मार्क लिंब
Question. 12 - स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे
(A) मदन मोहन मालवीय और एस सी बोस
(B) महात्मा गांधी और मोतीलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू और एस सी बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू और विनोबा भावे
      
Answer : मोतीलाल नेहरू और एस सी बोस
Question. 13 - इनमें से किसी से 2023 में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हुआ है
(A) मोहम्मद शमी,( क्रिकेटर)
(B) ललित कुमार (कुश्ती)
(C) शिवेंद्र सिंह (हॉकी)
(D) मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)
      
Answer : मोहम्मद शमी,( क्रिकेटर)
Question. 14 - सन 1857 के विद्रोह के समय भारत में मुगल बादशाह कौन था
(A) बहादुर शाह रंगीला
(B) शाह आलम
(C) बहादुर शाह
(D) अहमद शाह
      
Answer : बहादुर शाह