BSTC Paper - 2024 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सम्प सभा की स्थापना निम्नांकित में से किसने की?
(A) मोतीलाल तेजावत
(B) बालेश्वर दयाल
(C) सुर्जी भगत
(D) गोविन्द गुरु गिरि
      
Answer : गोविन्द गुरु गिरि
Question. 2 - पृथ्वीराज रासो किसके द्वारा लिखा गया?
(A) भारमल
(B) चन्द बरदाई
(C) नरपति नाल्हा
(D) जोध राज
      
Answer : चन्द बरदाई
Question. 3 - राजस्थान में 1857 के विद्रोह का आरम्भ कहाँ हुआ?
(A) नसीराबाद
(B) कोटा
(C) देवली
(D) नीमच
      
Answer : नसीराबाद
Question. 4 - वीर विनोद ग्रन्थ के अनुसार प्रसिद्ध चित्तौड़ किले का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) चित्रांगद
(B) बप्पा रावल
(C) हम्मीर
(D) राणा सांगा
      
Answer : चित्रांगद
Question. 5 - निम्नांकित में से किसे मिर्जा राजा के रूप में जाना
(A) मान सिंह
(B) जय सिंह
(C) भारमल
(D) भगवंत दास
      
Answer : जय सिंह
Question. 6 - राजस्थान के निम्नांकित में से किस जिले में प्रसिद्ध कौलवी की गुफाएँ स्थित है?
(A) हनुमानगढ़
(B) भरतपुर
(C) जालौर
(D) झालावाड़
      
Answer : झालावाड़
Question. 7 - निम्नांकित में से कौन महात्मा गाँधी के पाँचवे पुत्र के रूप में प्रसिद्ध है?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) विजय सिंह पथिक
      
Answer : जमनालाल बजाज
Question. 8 - भारत के संविधान के अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राजस्थान में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
      
Answer : चार
Question. 9 - भारत के संविधान के अनुसार, राजस्थान मंत्रिपरिषद में मुख्यमन्त्री सहित अधिकतम सदस्य कितने हो सकते हैं?
(A) 60
(B) 12
(C) 30
(D) 20
      
Answer : 30
Question. 10 - राजस्थान के निम्नांकित नृजातीय समूहों में से कौन मुख्यतः चरी नृत्य प्रस्तुत करता है?
(A) गुर्जर
(B) भील
(C) कंजर
(D) कालबेलिया
      
Answer : गुर्जर