Vyavasthaapika , Kaaryapaalika Aur Nyaayapaalika Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान व्यवस्थापिका के कितने अंग हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
      
Answer : 2
Question. 2 - राष्ट्रपति किसकी सलाह से राज्यपालों की नियुक्ति करता है?
(A) स्वविवेकानुसार
(B) उपराष्ट्रपति एवं लोकसभाध्यक्ष की सलाह से
(C) मंत्रिपरिषद की सलाह से
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह से
      
Answer : मंत्रिपरिषद की सलाह से
Question. 3 - जून, 2020 में राजस्थान से निर्वाचित राज्यसभा सांसद कौन हैं?
(A) श्री नीरज डांगी (कांग्रेस)
(B) श्री राजेन्द्र गहलोत (भाजपा)
(C) श्री के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस)
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 4 - क्या राष्ट्रपति को राज्यपाल की नियुक्ति से पूर्व संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री से सलाह लेना संवैधानिक आवश्यकता है?
(A) हा
(B) नहीं
(C) यह केवल एक परम्परा है, संवैधानिक जरूरत नहीं।
(D) सलाह लेना जरूरी है परन्तु मानना जरूरी नही।
      
Answer : यह केवल एक परम्परा है, संवैधानिक जरूरत नहीं।
Question. 5 - भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी कर कानून बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनच्छेद 168
(B) अनुच्छेद 197
(C) अनुच्छेद 201
(D) अनुच्छेद 213(1)
      
Answer : अनुच्छेद 213(1)
Question. 6 - राज्यपाल निम्न में से किस प्रकार के विधेयक को राज्य विधानमंडल के समक्ष पुनर्विचार हेतु वापस नहीं भेज सकता है?
(A) वित्त विधेयक
(B) सामान्य विधेयक
(C) संविधान संशोधन विधेयक
(D) उक्त सभी
      
Answer : वित्त विधेयक
Question. 7 - क्या राज्यपाल राज्य के विधानमंडल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) हाँ राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से
(D) हाँ, बशर्ते पूरी मंत्रि परिषद ने लिखित में ऐसा करने की सलाह दी हो।
      
Answer : नहीं
Question. 8 - विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है?
(A) मंत्रिपरिषद
(B) राज्य की जनता
(C) विधानसभा
(D) संघीय सरकार
      
Answer : राज्य की जनता
Question. 9 - संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है ?
(A) अनु. 352
(B) अनु. 356
(C) अनु. 360
(D) अनु.280
      
Answer : अनु. 352
Question. 10 - राज्यपाल की अनुपस्थिति में उसके दायित्वों का निर्वहन कौन करता है?
(A) राज्य का उपराज्यपाल
(B) विधान सभा का अध्यक्ष
(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधिपति
(D) राज्य का मुख्य मंत्री
      
Answer : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधिपति
Question. 11 - राजस्थान विधान सभा के इतिहास में 31 अगस्त, 2020 तक कितनी बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई?
(A) दो बार
(B) पाँच बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
      
Answer : पाँच बार
Question. 12 - सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
(A) 200
(B) 160
(C) 188
(D) प्रत्येक जिले में तीन विधायक
      
Answer : 160
Question. 13 - विधानसभा चुनावों में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया था ?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 1967
(D) 1992
      
Answer : 1967