Rajasthan Pashupalan Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वर्ष - 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व है -
(A) 192
(B) 122
(C) 144
(D) 169
      
Answer : 169
Question. 2 - . राजस्थान में पशुपालन एवं पशु उत्पाद प्रसंस्करण से कितने राजस्व की प्राप्ति होती
(A) लगभग 23 प्रतिशत
(B) लगभग 19 प्रतिशत
(C) लगभग 13 प्रतिशत
(D) लगभग 9 प्रतिशत
      
Answer : लगभग 9 प्रतिशत
Question. 3 - राजस्थान में न्यूनतम गौवंश पाया जाता है -
(A) डूंगरपुर में
(B) पाली में
(C) बूँदी में
(D) धौलपुर में
      
Answer : धौलपुर में
Question. 4 - भेड़ की किस नस्ल का उपनाम चनोथर है?
(A) पूगल
(B) नाली
(C) सोनाड़ी
(D) चोकला
      
Answer : सोनाड़ी
Question. 5 - ग्लोबल अॉर्गेनाइजेशन अॉफ बिजनेस इन्टरप्राइजेज द्वारा प्रदत्त ज्ञान ज्योति पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) चर्म उद्योग
(B) ऊन
(C) दुग्ध
(D) कृषि
      
Answer : दुग्ध
Question. 6 - राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन का स्थापना वर्ष है -
(A) 1982
(B) 1980
(C) 1977
(D) 1975
      
Answer : 1977
Question. 7 - नवीनतम पशु संगणना 2012 देश की कौनसी पशुगणना थी ?
(A) 24 वीं
(B) 21 वीं
(C) 19 वीं
(D) 14 वीं
      
Answer : 19 वीं
Question. 8 - राजस्थान से देश के कुल दुग्ध उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?
(A) 12 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 5 प्रतिशत
      
Answer : 12 प्रतिशत
Question. 9 - नाचना स्थान किस जिले में है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 10 - सर्रा रोग किस पशु में पाया जाता है?
(A) भैंस
(B) ऊँट
(C) गधा
(D) बकरी
      
Answer : ऊँट