Prajamandal Quiz Part - 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बाँसवाड़ा में शांति सेवा कुटीर की स्थापना किसने की?
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) चिमनलाल मालोत
(D) धूलजी भाई भावसार
      
Answer : चिमनलाल मालोत
Question. 2 - संग्राम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया था?-
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) धूलजी भाई भावसार
(D) चिमनलाल मलोट
      
Answer : भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
Question. 3 - बाँसवाड़ा प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) धूलजी भाई भावसार
(C) मणिशंकर नागर
(D) विजया बहन भावसार
      
Answer : मणिशंकर नागर
Question. 4 - मारवाड़ यूथ लीग की स्थापना कब की गई?
(A) 1927
(B) 1932
(C) 1934
(D) 1931
      
Answer : 1931
Question. 5 - मारवाड़ सेवा संघ के अल्प समय में ही निष्क्रिय हो जाने के कारण उसके बाद गठित दूसरी राजनीतिक संस्था थी-
(A) मारवाड़ हितकारिणी सभा
(B) मारवाड़ यूथ लीग
(C) जोधपुर प्रजामण्डल
(D) मारवाड़ लोक परिषद्
      
Answer : मारवाड़ हितकारिणी सभा
Question. 6 - डंकै री चोट, सुण, औसौ दीजौ राज गीतों के रचनाकार कौन हैं?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जयनारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) भैरवलाल
      
Answer : हीरालाल शास्त्री
Question. 7 - डूंगरपुर में प्रजामण्डल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई?
(A) गौरीशंकर उपाध्याय
(B) हरिदेव जोशी
(C) भोगीलाल पाण्ड्या
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : भोगीलाल पाण्ड्या
Question. 8 - जनवरी, 1948 में किसके मुख्यमंत्रित्व में डूंगरपुर महारावल ने लोकप्रिय मंत्रिमण्डल का गठन किया था?
(A) भोगीलाल पाण्ड्या
(B) गौरीशंकर उपाध्याय
(C) देवराम शर्मा
(D) वीरभद्रसिंह
      
Answer : गौरीशंकर उपाध्याय
Question. 9 - बाँसवाड़ा का प्रथम लोकप्रिय मंत्रिमंडल किसके मुख्यमंत्रित्व में गठित किया गया?
(A) मणिशंकर नागर
(B) चिमनलाल मलोट
(C) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(D) धूलजी भावसार
      
Answer : भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
Question. 10 - डूंगरपुर में वनवासी सेवा संघ की स्थापना किसने की थी?
(A) भोगीलाल पंड्या
(B) गुरु गोविन्द गिरि
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : भोगीलाल पंड्या
Question. 11 - डूंगरपुर रियासत के किस शासक को अँग्रेज हुकूमत द्वारा बर्खास्त कर वृन्दावन भेज दिया गया था?
(A) जसवन्तसिंह - II
(B) डूंगरसिंह
(C) सामन्तसिंह
(D) लक्ष्मणसिंह
      
Answer : जसवन्तसिंह - II
Question. 12 - बाँसवाड़ा में शांतसेवा कुटीर की स्थापना किसने की?
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) चिमनलाल मलोट
(D) धूलजी भाई भावसार
      
Answer : भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
Question. 13 - संग्राम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया था?-
(A) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(B) मणिशंकर नागर
(C) धूलजी भाई भावसार
(D) चिमनलाल मलोट
      
Answer : भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
Question. 14 - राजभक्त देश हितकारिणी सभा का गठन किया गया-
(A) जयनारायण व्यास
(B) चांदमल सुराणा
(C) सर सुखदेव प्रसाद
(D) आनंदराज सुराणा
      
Answer : सर सुखदेव प्रसाद
Question. 15 - जोधपुर की जूनी धानमंडी में छगनराज चौपासनीवाला ने पहली बार तिरंगा कब फहराया ?
(A) 26 जनवरी, 1930
(B) 30 जनवरी, 1930
(C) 26 जनवरी, 1932
(D) 26 जनवरी, 1931
      
Answer : 26 जनवरी, 1932
Question. 16 - मारवाड़ का तोल आंदोलन हुआ-
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
      
Answer : 1921
Question. 17 - जोधपुर सरकार द्वारा मारवाड़ प्रेस एक्ट लागू किया गया-
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
      
Answer : 1922
Question. 18 - 1918 ई. में स्वदेशी आन्दोलन के दौरान जोधपुर में चाँदमल सुराणा व साथियों द्वारा किस संस्था की स्थापना की गई ?
(A) जोधपुर राज्य लोक परिषद्
(B) कल्याणकारी सभा
(C) मारवाड़ सेवा संघ
(D) मारवाड़ हितकारिणी सभा
      
Answer : मारवाड़ हितकारिणी सभा
Question. 19 - मारवाड़ में उत्तरदायी शासन दिवस कब मनाया गया?
(A) 26 जून, 1940
(B) 8 जून, 1941
(C) 26 जनवरी, 1942
(D) 28 मार्च, 1941
      
Answer : 28 मार्च, 1941
Question. 20 - कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन (1938) के बाद जोधपुर में स्थापित की गई मारवाड़ लोक परिषद का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) महाराजा के शासन को समाप्त करना।
(B) अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना।
(C) महाराजा की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन की स्थापना करना।
(D) उपर्युक्त सभी।
      
Answer : उपर्युक्त सभी।
Question. 21 - मारवाड़ रियासत में स्वतंत्रता सेनानियों को किस किले में कैद किया गया था?
(A) मेहरानगढ़
(B) तख्तगढ़ (माचिया किला)
(C) जसवंत थड़ा
(D) मंडोर का किला
      
Answer : तख्तगढ़ (माचिया किला)
Question. 22 - मारवाड़ लोक परिषद के आंदोलन में मारवाड़ की महिलाएँ किसके नेतृत्व में उत्तरदायी शासन हेतु आंदोलन में योगदान दे रही थी?
(A) महिमा देवी किंकर
(B) नारायणी देवी वर्मा
(C) किशोरी देवी
(D) दुर्गा देवी शर्मा
      
Answer : महिमा देवी किंकर