Rajasthan Pashu Sampada Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हॉग कॉलरा किस रोग को कहा जाता है ?
(A) क्लासिकल स्वाइन ज्वर
(B) पी पी आर
(C) एफ एम डी
(D) ब्रुसेलोसिस
      
Answer : क्लासिकल स्वाइन ज्वर
Question. 2 - फड़किया अथवा एन्ट्रोटोक्सेमिया रोग किस पशु में होता है ?
(A) भेड़
(B) गाय
(C) भैंस
(D) बकरी
      
Answer : भेड़
Question. 3 - मुर्रा भैंस का मूल स्थान कौनसा है ?
(A) काठियावाड़ ( गुजरात )
(B) मोंटगूमरी ( पाकिस्तान )
(C) रोहतक ( हरियाणा ) सीकर
(D) नागपुर ( महाराष्ट्र )
      
Answer : मोंटगूमरी ( पाकिस्तान )
Question. 4 - राजस्थान के किन - किन जिलों में पूगल नस्ल की भेड़ें मुख्यतः पाई जाती है ?
(A) बीकानेर , नागौर , जैसलमेर
(B) जोधपुर , नागौर , जैसलमेर
(C) बीकानेर , जोधपुर
(D) झुंझुनूँ , बीकानेर
      
Answer : बीकानेर , नागौर , जैसलमेर
Question. 5 - जखराना बकरी का मूल स्थान झकराना गाँव किस जिले में है ?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) सवाई माधोपुर
      
Answer : अलवर
Question. 6 - बीतल किस पशु की नस्ल हैं ?
(A) भैंस
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) सूअर
      
Answer : बकरी
Question. 7 - राजस्थान में कृषि प्रतिस्पर्धा योजना के तहत विश्व बैंक की सहायता से किस नस्ल की बकरियों के संवर्द्धन हेतु मेगा बकरी फॉर्म को मंजूरी मिली है ?
(A) मारवाड़ी और लोही
(B) मारवाड़ी और सिरोही
(C) शेखावाटी और परबतसरी
(D) बारवरी और जखराना
      
Answer : मारवाड़ी और सिरोही
Question. 8 - देश का पहला राज्य जहाँ पशु चिकित्सा के क्षेत्र में निजी जन सहभागिता का मॉडल अपनाया गया है
(A) उत्तराखंड
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) झारखंड
      
Answer : राजस्थान
Question. 9 - राज्य में किस नस्ल की भेड़ें सर्वाधिक पाई जाती हैं ?
(A) चोकला
(B) चनोथर
(C) मारवाड़ी
(D) खेरी
      
Answer : मारवाड़ी
Question. 10 - निम्न में से किस जानवर की ऊन को अंगोरा के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) खरगोश
(B) याक
(C) बकरी
(D) भेड़
      
Answer : भेड़
Question. 11 - भेड़ की किस नस्ल को चकरी कहा जाता है ?
(A) मगरा
(B) खेरी
(C) पूगल
(D) नाली
      
Answer : मगरा
Question. 12 - वह पशु कौनसा है जिसे गरीब की गाय के उपनाम से जाना जाता है ?
(A) भैंस
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) उक्त सभी
      
Answer : बकरी
Question. 13 - निम्न में से कौनसी नस्ल गोवंश से संबंधित नहीं है ?
(A) गीर
(B) सूरती
(C) मालवी
(D) साँचौरी
      
Answer : सूरती
Question. 14 - निम्न में से कौनसी भैंस की नस्ल नहीं है ?
(A) गीर
(B) नागपुरी
(C) भदावरी
(D) मुर्रा
      
Answer : गीर
Question. 15 - अविका क्रेडिट कार्ड योजना में भेड़पालकों को किसके माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ?
(A) केन्द्रीय सहकारी बैंकों से
(B) भूमि विकास बैंक से
(C) राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी संघ
(D) राज्य ग्रामीण बैंकों से
      
Answer : केन्द्रीय सहकारी बैंकों से