Rajasthan Pashu Sampada Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हॉलिस्टिन एवं रेड डेन किसकी नस्ल है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) बकरी
(D) ऊँट
      
Answer : गाय
Question. 2 - राजस्थान में राठी नस्ल की गायें मुख्यतः कहाँ पाई जाती हैं ?
(A) जयपुर , अलवर
(B) सीकर , झुंझुनूं
(C) बीकानेर , चुरू , गंगानगर
(D) जालौर , जोधपुर
      
Answer : बीकानेर , चुरू , गंगानगर
Question. 3 - मालपुरी चोकला मगरा पूगल इत्यादि नस्लें किस पशु से सम्बन्धित है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) गौवंश
(D) ऊँट
      
Answer : भेड़
Question. 4 - ऊँट को राज्य पशु कब घोषित किया गया ?
(A) 19 अगस्त , 2014
(B) 19 अक्टूबर , 2014
(C) 19 सितम्बर , 2014
(D) 19 नवम्बर , 2014
      
Answer : 19 सितम्बर , 2014
Question. 5 - बछड़ा पालन योजना से सम्बन्धित निम्न में से कौनसा युग्म संगत है ?
(A) रामसर व डग केन्द्र पर - गिर नस्ल हेतु
(B) नोहर व बस्सी केन्द्र पर - राठी नस्ल हेतु
(C) चांदन व बस्सी केन्द्र पर - थारपारकर नस्ल हेतु
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 6 - रथ ( राठ : Rath ) किसकी नस्ल है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) भेड़
(D) बकरी
      
Answer : भैंस
Question. 7 - राज्य की पहली एडवांस मिल्क टेस्टिंग व रिसर्च लैब कहाँ शुरू की गई है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - राजस्थान में पशु सम्पदा के वितरण की दृष्टि से राठ ( Rath ) क्षेत्र किस जिले में है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
      
Answer : अलवर
Question. 9 - डोसेंट रेम्बुले कोरिडेल किस पशुधन की नस्लें हैं ?
(A) गधा
(B) बकरी
(C) खरगोश
(D) भेड़
      
Answer : भेड़
Question. 10 - निम्नलिखित में से कौनसी नस्लें राजस्थानी भेड़ों से संबंधित नहीं हैं ?
(A) सूरती एवं मुर्रा
(B) चोकला एवं मगरा
(C) नाली एवं पूगल
(D) सोनाड़ी एवं खेरी
      
Answer : सूरती एवं मुर्रा