Rajasthan Pashu Sampada Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस नस्ल के बैल अधिक बोझा ढोने कठोर भूमि को जोतने व तीव्र गति के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) साँचौरी
(B) मालवी
(C) हरियाणवी
(D) कांकरेज
      
Answer : कांकरेज
Question. 2 - राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना का प्रथम चरण राजस्थान में कब लागू किया गया ?
(A) 1 जनवरी , 2017
(B) 12 मार्च , 2017
(C) 14 फरवरी , 2017
(D) 2 अप्रैल , 2017
      
Answer : 1 जनवरी , 2017
Question. 3 - राजस्थान में ऊँट प्रजनन व विकास का कार्य संचालित किया जाता है ?
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ( ICAR ) द्वारा
(B) राज्य पशुधन विकास बोर्ड द्वारा
(C) आनन्द डेयरी द्वारा
(D) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा
      
Answer : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ( ICAR ) द्वारा
Question. 4 - राजस्थान में स्थानीय बोली में घास के मैदान ( चारागाहों ) को कहते हैं
(A) बीड़
(B) पेडोक्स
(C) लावणी
(D) स्टेपीज
      
Answer : बीड़
Question. 5 - राज्य में भैंस अनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहाँ संचालित है ?
(A) कोडमदेसर ( बीकानेर )
(B) रायसिंह नगर ( गंगानगर )
(C) चांदनगाँव ( जैसलमेर )
(D) वलभनगर ( उदयपुर में )
      
Answer : वलभनगर ( उदयपुर में )
Question. 6 - किस जगह का ऊँट भारत वर्ष में लोकप्रिय है ?
(A) नाचना ( जैसलमेर )
(B) फलौदी ( जोधपुर )
(C) तिलवाड़ा ( बाड़मेर )
(D) वरुण ( नागौर )
      
Answer : नाचना ( जैसलमेर )
Question. 7 - उत्तम श्रेणी की ऊन से वियना तथा फारसी डिजाइनों के गलीचे कहाँ बनाये जाते हैं ?
(A) उदयपुर में
(B) सवाई माधोपुर
(C) जोधपुर में
(D) बीकानेर में
      
Answer : बीकानेर में
Question. 8 - किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बीकानेरी
(B) जैसलमेरी
(C) कच्छी
(D) सिंधी
      
Answer : जैसलमेरी
Question. 9 - गलीचे के निर्माण में प्रयुक्त मोटी ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड़ कौनसी हैं ?
(A) मालपुरी
(B) सोनाड़ी
(C) चोकला
(D) मगरा
      
Answer : सोनाड़ी
Question. 10 - राज्य में सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ की नस्ल कौनसी है ?
(A) चोकला
(B) जैसलमेरी
(C) गूगल
(D) मगरा
      
Answer : जैसलमेरी