Rajasthan Pashu Sampada Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गाय की कौनसी नस्ल का मूल स्थान गुजरात का कच्छ का रन है ?
(A) नागौरी
(B) मालवी
(C) कांकरेज
(D) जर्सी
      
Answer : कांकरेज
Question. 2 - मेवाती नस्ल की गायें राज्य में कहाँ पाई जाती हैं ?
(A) अलवर एवं भरतपुर
(B) सीकर व झुंझुनूँ
(C) पाली व नागौर
(D) टोंक व जयपुर
      
Answer : अलवर एवं भरतपुर
Question. 3 - राजस्थान में केन्द्र सरकार द्वारा दुधारू गाय - भैंस के लिए प्रवर्तित पशुधन बीमा योजना को किस नाम से संचालित किया जा रहा है ?
(A) दुग्ध अक्षय योजना
(B) अविरक्षक बीमा योजना
(C) गोपालक बीमा योजना
(D) अविकापाल जीवन रक्षक योजना
      
Answer : दुग्ध अक्षय योजना
Question. 4 - राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम का संस्थागत ढाँचा है
(A) द्विस्तरीय
(B) एकस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चार स्तरीय
      
Answer : त्रिस्तरीय
Question. 5 - राजस्थान डेयरी का सबसे बड़ा दुग्ध प्रसंस्करण एवं दुग्ध पाउडर प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) गंगानगर
      
Answer : अजमेर
Question. 6 - सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना किस तिथि से लागू की गई है ?
(A) 1 जनवरी , 2019
(B) 1 जनवरी , 2018
(C) 1 जनवरी , 2020
(D) 2 दिसम्बर , 2018
      
Answer : 1 जनवरी , 2018
Question. 7 - राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत् नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर कहाँ - कहाँ विकसित किये जा चुके हैं ?
(A) आंध्रप्रदेश एवं मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान एवं मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान एवं आंध्रप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश , राजस्थान एवं मध्यप्रदेश
      
Answer : आंध्रप्रदेश एवं मध्यप्रदेश
Question. 8 - राजस्थान में भारत की कुल पशु संख्या का प्रतिशत पाया जाता है
(A) 13.27 %
(B) 12.56 %
(C) 12 %
(D) 10.58 %
      
Answer : 10.58 %
Question. 9 - राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गाय का उत्पत्ति स्थल है
(A) मुहालका ( नागौर )
(B) पुष्कर ( अजमेर )
(C) मालाणी ( बाड़मेर )
(D) आबू ( सिरोही )
      
Answer : मालाणी ( बाड़मेर )
Question. 10 - राजस्थान में देश के कुल ऊँटों का कितना प्रतिशत पाया जाता है ?
(A) 84.43 प्रतिशत
(B) 75.83 प्रतिशत
(C) 65.6 प्रतिशत
(D) 72.67 प्रतिशत
      
Answer : 84.43 प्रतिशत