िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
Question. 1 - किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा को अब किस - किस कार्य के लिए बढ़ा दिया गया है ? |
Question. 2 - बकरी के फ्लेवर्ड मिल्क व साबुन आदि बनाने एवं दूध से बने उत्पादों के उत्पादन हेतु डेयरी प्लांट कहाँ स्थापित किया जाएगा ? |
Question. 3 - अविका क्रेडिट कार्ड योजना किस पशु के पशुपालकों हेतु प्रारंभ की गई है ? |
Question. 4 - गोपालक बीमा योजना के तहत् गाय मालिक को कितनी राशि तक की बीमा सुविधा प्रदान की जाती है ? |
Question. 5 - राज्य में एग्रो ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु स्पॉट फिटिंग की सुविधा किस बाँध में शुरू की गई है ? |
Question. 6 - राजस्थान में देशी गौवंश के हाईटेक डेयरी फार्म की स्थापना को प्रोत्साहन देने हेतु कौनसी योजना प्रारंभ की है ? |
Question. 7 - राज्य सरकार 100 मीट्रिक टन का ऑटोमैटिक पशु आहार प्लांट कहाँ स्थापित करेगी ? |
Question. 8 - राज्य में एग्रो ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु स्पॉट फिटिंग की सुविधा किस बाँध में शुरू की गई है ? |
Question. 9 - राजस्थान की पंजीकृत गौशालाओं की आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से पशु उत्पाद गोबर से गैर - नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ की गई अनुदान योजना है |
Question. 10 - जर्सी हॉलिस्टिन रेड डेन निम्न में से किस पशु की विदेशी नस्लें हैं ? |