Rajasthan Pashu Sampada Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 19 वीं पशुगणना के अनुसार राज्य की कुल पशु सम्पदा कितनी थी ?
(A) 5.77 करोड़ पशु एवं 39.93 लाख मुर्गियाँ
(B) 5.77 करोड़ पशु एवं 80.04 लाख मुर्गियाँ
(C) 4.91 करोड़ पशु एवं 85.21 लाख मुर्गियाँ
(D) 5.78 करोड़ पशु एवं 81.72 लाख मुर्गियाँ
      
Answer : 5.77 करोड़ पशु एवं 80.04 लाख मुर्गियाँ
Question. 2 - 20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि किस पशु में हुई है ?
(A) गौवंश
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) म्यूल्स
      
Answer : भैंस
Question. 3 - राज्य में 2012 की तुलना में 2019 में निम्न में से किस पशुसम्पदा में सर्वाधिक प्रतिशत कमी आई है ?
(A) भेड़
(B) गधे
(C) ऊँट
(D) सूअर
      
Answer : गधे
Question. 4 - राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) झालावाड़
      
Answer : जोधपुर
Question. 5 - जोधपुर के पश्चात राज्य का सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) टोंक
      
Answer : बीकानेर
Question. 6 - सबसे कम ऊन कहाँ उत्पादित होती है ?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) बाँसवाड़ा
(D) झालावाड़
      
Answer : झालावाड़
Question. 7 - 20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान में 2012 की तुलना में 2019 में निम्न में से किस पशुधन में सर्वाधिक प्रतिशत कमी आई है ?
(A) गौवंश
(B) भैंस
(C) भेड़
(D) बकरी
      
Answer : भेड़
Question. 8 - 20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान किस पशुधन के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है ?
(A) बकरी
(B) ऊँट
(C) गंधा
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 9 - 20 वीं पशुगणना 2018-19 के अनुसार वर्तमान में देश की कुल बकरियों का सर्वाधिक प्रतिशत राजस्थान में पाया जाता है । यह देश की कुल बकरियों का कितने प्रतिशत है ?
(A) 15 %
(B) 14 %
(C) 13.5 %
(D) 16.40 %
      
Answer : 14 %
Question. 10 - किस पशु के लिए राजस्थान देश में एकाधिकार रखता है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) ऊँट
(D) गाय
      
Answer : ऊँट