Rajasthan Pashu Sampada Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत् गाय की उत्तम देशी नस्लों के विकास हेतु स्थापित एकीकृत गौ - विकास केन्द्रों का नाम है
(A) एकीकृत गौशाला
(B) गोकुल ग्राम
(C) एकीकृत गोकुल विकास ग्राम
(D) एकीकृत गौ विकास केन्द्र
      
Answer : गोकुल ग्राम
Question. 2 - राजस्थान का ऊन उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौनसा स्थान है ?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
      
Answer : प्रथम
Question. 3 - वर्तमान में ( 20 वीं पशुगणना में ) राजस्थान में ...... भेड़े हैं । रिक्त स्थान भरे
(A) 80.80 लाख
(B) 79.04 लाख
(C) 90 लाख
(D) 75.25 लाख
      
Answer : 79.04 लाख
Question. 4 - 20 वीं पशुगणना के अनुसार राज्य में पशु सम्पदा के संबंध में कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) कुल पशुधन -56.8 मिलियन
(B) कुल कुक्कुट -14.62 मिलियन
(C) गौवंश -13.94 मिलियन
(D) भैंसें -12.08 मिलियन
      
Answer : भैंसें -12.08 मिलियन
Question. 5 - राजस्थान में पशुगणना का आयोजन कौन करता है ?
(A) राजस्व मंडल , अजमेर
(B) पशुपालन विभाग , जयपुर
(C) आर्थिक एवं सांख्यिकीय निदेशालय , जयपुर
(D) कृषि विभाग , जयपुर
      
Answer : राजस्व मंडल , अजमेर
Question. 6 - प्रदेश में वर्तमान में 20 वीं पशुगणना के बाद प्रति हजार जनसंख्या ( 2011 ) की जनगणना के अनुसार ) पर पशुओं की संख्या कितनी है ?
(A) 511
(B) 828
(C) 660
(D) 756
      
Answer : 828
Question. 7 - देश में 20 वीं पशुगणना के आँकड़े कब जारी किये गये ?
(A) 15 जून , 2019
(B) 15 मई , 2019
(C) 16 अक्टूबर , 2019
(D) 16 अप्रैल , 2019
      
Answer : 16 अक्टूबर , 2019
Question. 8 - राजस्थान में उपलब्ध पशुधन देश की लगभग कितनी प्रतिशत ऊन का उत्पादन करता है ?
(A) 30-35 %
(B) 12 %
(C) 24 %
(D) 25 %
      
Answer : 30-35 %
Question. 9 - 1997-2003 की अवधि में राज्य में पड़े भयंकर अकाल की वजह से यहाँ की कुल पशु सम्पदा में 55.19 लाख ( 10.1 % की कमी हुई । इस अवधि में सर्वाधिक कमी किस पशुधन में हुई थी ?
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) गाय
(D) भैंस
      
Answer : भेड़
Question. 10 - पशुगणना कितने वर्षों के अंतराल पर की जाती है ?
(A) हर तीसरे वर्ष
(B) हर पाँचवें वर्ष
(C) प्रति वर्ष
(D) हर छठे वर्ष
      
Answer : हर पाँचवें वर्ष