Rajasthan Ki Jalvayu and Mirda Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में आपेक्षिक आर्द्रता सर्वाधिक कब रहती है ?
(A) जून - जुलाई
(B) जुलाई - अगस्त
(C) अगस्त - सितंबर
(D) दिसम्बर - जनवरी
      
Answer : जुलाई - अगस्त
Question. 2 - मानसूनी सवाना प्रकार की वनस्पति राज्य के किस जलवायु प्रदेश में पाई जाती है ?
(A) अर्द्धशुष्क
(B) आर्द्र
(C) शुष्क
(D) अतिआर्द्र
      
Answer : अतिआर्द्र
Question. 3 - राजस्थान का निम्न में से कौनसा क्षेत्र अत्यधिक नम है ?
(A) हाड़ौती
(B) मेवात
(C) बांगड़
(D) बाँसवाड़ा
      
Answer : हाड़ौती
Question. 4 - राजस्थान में उष्ण मरुस्थली शुष्क जलवायु के लिए कोपेन ने किस कूट का प्रयोग किया ?
(A) Aw
(B) Bshw
(C) Bwhw
(D) Cwg
      
Answer : Bwhw
Question. 5 - निम्न में से राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है ?
(A) अतिचारण
(B) वनोन्मूलन
(C) जनसंख्या दबाव
(D) सौर्य ऊर्जा उत्पादन
      
Answer : सौर्य ऊर्जा उत्पादन
Question. 6 - राज्य के किस जिले में सूर्य जून माह में लम्बवत् चमकता है ?
(A) गंगानगर
(B) बाँसवाड़ा
(C) जैसलमेर
(D) सिरोही
      
Answer : बाँसवाड़ा
Question. 7 - मरुस्थली प्रदेश को शेष राजस्थान से अलग करने वाली समवर्षा रेखा है ।
(A) 50 सेमी .
(B) 30 सेमी .
(C) 20 सेमी .
(D) 40 सेमी .
      
Answer : 50 सेमी .
Question. 8 - राजस्थान का कौनसा कृषि - जलवायु खण्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड है ?
(A) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
(B) सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदानी खण्ड
(C) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
(D) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
      
Answer : शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
Question. 9 - तापक्रम में प्रायः एकरूपता अपेक्षाकृत अधिक आर्द्रता एवं सामयिक वर्षा राज्य के किस भू - भाग की विशेषता है ?
(A) उत्तरी राजस्थान
(B) अरावली का पश्चिमी भाग
(C) अरावली का पूर्वी भाग
(D) बांगड़ प्रदेश
      
Answer : अरावली का पूर्वी भाग
Question. 10 - राजस्थान में गर्मियों में स्थानीय चक्रवात के कारण उत्पन्न हुए धूल भरे बवण्डर स्थानीय भाषा में क्या कहलाते हैं ?
(A) लू
(B) प्रतिचक्रवात
(C) भभूल्या
(D) टाइफून
      
Answer : भभूल्या