Rajasthan Ki Jalvayu and Mirda Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ग्रीष्म काल में सर्वाधिक आँधियाँ निम्नलिखित में से किस जिले में आती हैं
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
      
Answer : गंगानगर
Question. 2 - मावठ क्या है ?
(A) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाली वनस्पति ।
(B) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(C) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा ।
(D) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म
      
Answer : राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
Question. 3 - राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश की जलवायु अति आर्द्र प्रकार की है ?
(A) दक्षिणी - पूर्वी पठारी भाग
(B) पूर्वी मैदानी भाग
(C) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(D) उत्तर पश्चिमी शुष्क प्रदेश
      
Answer : दक्षिणी - पूर्वी पठारी भाग
Question. 4 - किसी स्थान की जलवायु के निर्धारक घटक कौन - कौनसे हैं ?
(A) तापक्रम
(B) आर्द्रता व वर्षा
(C) वायुवेग व वायुदाब
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 5 - राज्य को दो असमान जलवायु वाले क्षेत्रों में विभाजित करने वाली 50 सेमी . समवर्षा रेखा कहाँ से गुजरती है ?
(A) अरावली के सहारे - सहारे ( समानान्तर )
(B) अरावली के लम्बवत्
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर
(D) पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर
      
Answer : अरावली के सहारे - सहारे ( समानान्तर )
Question. 6 - राज्य को दो असमान जलवायु वाले क्षेत्रों में विभाजित करने वाली 50 सेमी . समवर्षा रेखा कहाँ से गुजरती है ?
(A) अरावली के सहारे - सहारे ( समानान्तर )
(B) अरावली के लम्बवत्
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर
(D) पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर
      
Answer : अरावली के सहारे - सहारे ( समानान्तर )
Question. 7 - 21 जून को सूर्य किस रेखा पर लंबवत् चमकता है ?
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) भूमध्य रेखा
(D) ग्रीन विच रेखा
      
Answer : कर्क रेखा
Question. 8 - अक्टूबर - नवम्बर में राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन के समय मानसूनी हवाओं ( लौटते हुए मानसून ) के प्रवाह की दिशा क्या रहती है ?
(A) दक्षिण - पूर्व से उत्तर - पश्चिम
(B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण - पूर्व
(C) उत्तर पश्चिम से दक्षिण - पूर्व
(D) उत्तर - पूर्व से दक्षिण - पश्चिम
      
Answer : उत्तर पश्चिम से दक्षिण - पूर्व
Question. 9 - निम्न में से कौनसा जलवायु क्षेत्र राजस्थान में नहीं है ?
(A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु क्षेत्र
(B) आर्द्र जलवायु प्रदेश
(C) टुण्ड्रा जलवायु प्रदेश
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : टुण्ड्रा जलवायु प्रदेश
Question. 10 - आक खेजड़ी रोहिड़ा बबूल कँटीली झाड़ियाँ फोग आदि वनस्पति राज्य के किस जलवायु प्रदेश में पाई जाती है ?
(A) उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
(B) आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(C) अति आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(D) अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश
      
Answer : अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश