Rajasthan Ki Jalvayu and Mirda Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तरी भारत में शीतकालीन वर्षा का कारण है
(A) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(B) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(C) शीत लहर
(D) उक्त सभी
      
Answer : पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
Question. 2 - राजस्थान में सबसे अधिक गर्मी किस महीने में होती है ?
(A) अप्रैल
(B) जून
(C) मई
(D) जुलाई
      
Answer : जून
Question. 3 - 1000 मिलिबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है
(A) सिरोही , उदयपुर , प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
(B) सिरोही , चित्तौड़गढ़ , कोटा और बाराँ से
(C) जालौर , पाली , अजमेर और करौली से
(D) उदयपुर , चित्तौड़गढ़ , कोटा एवं बाराँ से
      
Answer : सिरोही , उदयपुर , प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
Question. 4 - राज्य का सर्वाधिक आर्द्र जिला कहलाता है
(A) उदयपुर
(B) झालावाड़
(C) बांसवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
      
Answer : झालावाड़
Question. 5 - सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) छ :
(D) तीन
      
Answer : चार
Question. 6 - पूर्वी राजस्थान की जलवायु है
(A) आर्द्र
(B) उष्ण
(C) उप आर्द्र
(D) शुष्क
      
Answer : आर्द्र
Question. 7 - राजस्थान के अधिकांश भाग की समुद्र तल से औसत ऊँचाई कितनी है ?
(A) 370 मीटर या कम
(B) 370 मीटर से अधिक
(C) 970 मीटर
(D) 520 मीटर
      
Answer : 370 मीटर या कम
Question. 8 - 80 ° से 150 ° औसत वार्षिक वर्षा एवं 30 ° से 34 ° औसत वार्षिक तापमान राज्य के किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है ?
(A) अति आर्द्र जलवायु
(B) अर्द्धशुष्क जलवायु
(C) आर्द्र जलवायु
(D) उप आर्द्र जलवायु
      
Answer : अति आर्द्र जलवायु
Question. 9 - केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य राज्य के किस जलवायु प्रदेश में स्थित है ?
(A) अति आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(B) आर्द्र जलवायु प्रदेश
(C) अर्द्ध शुष्क क्षेत्र
(D) उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
      
Answer : उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
Question. 10 - राजस्थान की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है
(A) राज्य की जलवायवीय दशाएँ तापमान और वर्षा की अतिशयता से युक्त हैं ।
(B) नवम्बर माह मानसून के प्रत्यावर्तन का समय होता है ।
(C) राज्य में वर्षा की मात्रा दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर से कम होती जाती है ।
(D) कपास का सर्वाधिक उत्पादन गंगानगर जिले में होता है ।
      
Answer : राज्य की जलवायवीय दशाएँ तापमान और वर्षा की अतिशयता से युक्त हैं ।