Rajasthan Marusthal Quiz-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में मरूस्थल के चारों तरफ विस्तार के लिए उत्तरदायी कारक है -
(A) अनियंत्रित पशुचारण
(B) उपर्युक्त सभी
(C) कृषि गतिविधियां
(D) वनों का विनाश
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 2 - मरु विकास कार्यक्रम आरम्भ में किसकी योजना थी ?
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : केन्द्र सरकार
Question. 3 - मरु विकास कार्यक्रम किस आयोग की सिफारिश के आधार पर शुरू किया गया ?
(A) कृषि वानिकी का विकास
(B) लघु सिंचाई
(C) पशुओं हेतु पेयजल व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 4 - मरूकरण संघाती कार्यक्रम किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 2002-03
(B) 2000-01
(C) 1997-98
(D) 1999-2000
      
Answer : 1999-2000
Question. 5 - मरू विकास कार्यक्रम में नयी परियोजनाओं के लिए केन्द्रीय सहायता का हिस्सा है -
(A) 100 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 75 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
      
Answer : 75 प्रतिशत
Question. 6 - मरू विकास कार्यक्रम किसकी सिफारिश के आधार पर शुरू किया गया?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) वित्त आयोग
(C) योजना आयोग
(D) राष्टीय कृषि आयोग
      
Answer : राष्टीय कृषि आयोग
Question. 7 - थार मरूस्थल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने भू-भाग पर विस्तृत है?
(A) 64 प्रतिशत
(B) 62 प्रतिशत
(C) 54 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
      
Answer : 62 प्रतिशत
Question. 8 - काजरी की स्थापना कब की गई?
(A) 1964 में
(B) 1961 में
(C) 1959 में
(D) 1957 में
      
Answer : 1959 में