Rajasthan Ka Nadiya Quiz Part-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य की बारहमासी नदियाँ कौन - कौनसी हैं ?
(A) बनास , चम्बल
(B) चम्बल , माही
(C) चम्बल , बाणगंगा
(D) चम्बल , काली सिंध
      
Answer : चम्बल , माही
Question. 2 - इनमें से कौनसी नदी आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नहीं है ?
(A) साबी
(B) मेन्था
(C) कान्तली
(D) बेड़च
      
Answer : बेड़च
Question. 3 - बनास नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) बैराठ की पहाड़ियाँ ( जयपुर )
(B) खमनौर की पहाड़ियाँ ( राजसमंद )
(C) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ ( उदयपुर )
(D) कुम्भलगढ़ की पहाड़ियाँ ( राजसमंद )
      
Answer : खमनौर की पहाड़ियाँ ( राजसमंद )
Question. 4 - निम्न में से कौनसी नदी अरबसागरीय प्रवाह क्रम का अंग है ?
(A) बाणगंगा
(B) घग्घर
(C) माही
(D) खारी
      
Answer : माही
Question. 5 - माही नदी किन - किन राज्यों में बहती है ?
(A) मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात
(B) गुजरात , उत्तर प्रदेश , राजस्थान
(C) पंजाब , उत्तर प्रदेश , राजस्थान
(D) हरियाणा , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , मध्यप्रदेश
      
Answer : मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात
Question. 6 - कौनसी नदी अरावली के पश्चिम में बहने वाली नदी है ?
(A) बनास
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) पार्वती
      
Answer : लूनी
Question. 7 - कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
(A) पार्वती
(B) लूनी
(C) माही
(D) जाखम
      
Answer : पार्वती
Question. 8 - चम्बल नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) जानापाव पहाड़ी ( मध्यप्रदेश )
(B) खमनौर की पहाड़ियाँ ( राजसमंद , राजस्थान )
(C) मेहद झील ( मध्यप्रदेश )
(D) देवास ( मध्यप्रदेश )
      
Answer : जानापाव पहाड़ी ( मध्यप्रदेश )
Question. 9 - नदी व संबंधित जिले का कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) रूपारेल- अलवर व भरतपुर
(B) चन्द्रभागा -राजसमन्द व भीलवाड़ा
(C) कान्तली -झालावाड़
(D) लूनी -जोधपुर
      
Answer : कान्तली -झालावाड़
Question. 10 - निम्न में से कौनसी नदी लूनी नदी की सहायक नहीं है ?
(A) सागी
(B) गुहिया
(C) जोड़ी
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : उक्त कोई नहीं