Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसा शहर रेडक्लिफ रेखा ( भारत - पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा ) से सर्वाधिक दूर स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 2 - राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा कौनसी है ?
(A) 75 सेमी . वर्षा रेखा
(B) 25 सेमी . सम वर्षा रेखा
(C) 80 सेमी . सम वर्षा रेखा
(D) 26 सेमी . सम वर्षा रेखा
      
Answer : 25 सेमी . सम वर्षा रेखा
Question. 3 - राजस्थान का वह जिला कौनसा है , जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
      
Answer : बाड़मेर
Question. 4 - उत्तरी - पश्चिमी शुष्क प्रदेश में वर्षा न होने का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) रेत के टीलों की बहुतायत
(B) अत्यधिक गर्मी
(C) धूल भरी आँधियाँ चलना
(D) अरावली का वृष्टि छाया प्रदेश होना
      
Answer : अरावली का वृष्टि छाया प्रदेश होना
Question. 5 - वार्षिक वर्षा की मात्रा में सर्वाधिक उतार - चढ़ाव किस जिले में मिलता है ?
(A) अजमेर
(B) सिरोही
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 6 - वार्षिक वर्षा की मात्रा में सर्वाधिक उतार - चढ़ाव किस जिले में मिलता है ?
(A) अजमेर
(B) सिरोही
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 7 - कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) बरखान - अर्द्धचंद्रकार बड़े टीले
(B) धोरे - लहरदार रेगिस्तानी टीले
(C) खादर - गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
(D) खड़ीन - मुल्तानी मिट्टी लक्ष्य
      
Answer : खड़ीन - मुल्तानी मिट्टी लक्ष्य
Question. 8 - राज्य का कौनसा क्षेत्र बांगड़ प्रदेश कहलाता है ?
(A) नागौर - सीकर - झुंझुनूँ का क्षेत्र
(B) उदयपुर - चित्तौड़गढ़ का क्षेत्र
(C) बाँसवाड़ा - हूँगरपुर का क्षेत्र
(D) अलवर - भरतपुर - धौलपुर का क्षेत्र
      
Answer : नागौर - सीकर - झुंझुनूँ का क्षेत्र
Question. 9 - राजस्थान के किस जिले में रन का बाहुल्य है ?
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 10 - राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
      
Answer : पंजाब