Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान ललितकला अकादमी के कलाविद् सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन थे ?
(A) श्री भूरसिंह शेखावत
(B) श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
(C) श्री कृपालसिंह शेखावत
(D) श्री गोवर्धनलाल
      
Answer : श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
Question. 2 - पद्मश्री से सम्मानित प्रथम राजस्थानी पुरुष कौन थे ?
(A) भगवतसिंह मेहता
(B) सूर्य कुमार भुयन
(C) डॉ . पी के . सेठी
(D) कँवरसेन
      
Answer : सूर्य कुमार भुयन
Question. 3 - राज्य की प्रथम विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर किसे चुना गया था ?
(A) नरोत्तमलाल जोशी
(B) रामनिवास मिर्धा
(C) लालसिंह शक्तावत
(D) कृष्णलाल औदिच्य
      
Answer : लालसिंह शक्तावत
Question. 4 - अजमेर - मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) गोकुललाल असावा
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) ज्वालाप्रसाद शर्मा
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : हरिभाऊ उपाध्याय
Question. 5 - राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) जयनारायण व्यास
(B) भैरोंसिंह शेखावत
(C) हरिदेव जोशी
(D) मोहनलाल सुखाड़िया
      
Answer : मोहनलाल सुखाड़िया
Question. 6 - राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख कौन थे ?
(A) महाराजा भवानीसिंह
(B) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(C) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
(D) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
      
Answer : जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
Question. 7 - स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर - मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका क्या नाम था ?
(A) अजमेर विधानसभा
(B) प्रतिनिधि सभा
(C) अजमेर कांग्रेस सभा
(D) धारा सभा
      
Answer : धारा सभा
Question. 8 - पद्मविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन थी ?
(A) श्रीमती पार्वती गहलोत
(B) श्रीमती कांता भटनागर
(C) श्रीमती जानकीदेवी बजाज
(D) श्रीमती रतनशास्त्री
      
Answer : श्रीमती जानकीदेवी बजाज
Question. 9 - राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला कौन हैं जिन्हें पद्मश्री व पद्मभूषण दोनों से सम्मानित किया गया ?
(A) श्रीमती रतनशास्त्री
(B) श्रीमती जानकीदेवी बजाज
(C) श्रीमती अरुणा रॉय
(D) श्रीमती शारदा भार्गव
      
Answer : श्रीमती रतनशास्त्री
Question. 10 - निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) पद्मभूषण से सम्मानित प्रथम पुरुष - कँवरसेन
(B) पद्मविभूषण से सम्मानित प्रथम पुरुष - घनश्याम दास बिड़ला
(C) परमवीर चक्र विजेता प्रथम व्यक्ति - मेजर पीरूसिंह
(D) अशोक चक्र विजेता प्रथम व्यक्तित्व - मूलसिंह
      
Answer : अशोक चक्र विजेता प्रथम व्यक्तित्व - मूलसिंह
Question. 11 - निम्र में कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) सर्वाधिक आर्द्र स्थान भोरठ का पठार
(B) सर्वाधिक आर्द्र जिला झालावाड़
(C) सर्वाधिक शुष्क स्थान फलौदी ( जोधपुर )
(D) सर्वाधिक गर्म स्थान चूरू
      
Answer : सर्वाधिक आर्द्र स्थान भोरठ का पठार
Question. 12 - 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को द्वारा राजस्थान के किस विरासत स्थल को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ?
(A) नाहरगढ़ दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) जूनागढ़
(D) जयपुर परकोटा शहर
      
Answer : जयपुर परकोटा शहर