Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान की पहली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता कौन थे ?
(A) निरंजननाथ आचार्य
(B) रामकिशोर व्यास
(C) गोपालसिंह आहोर
(D) कुँवर जसवंतसिंह
      
Answer : कुँवर जसवंतसिंह
Question. 2 - सर्वाधिक बंजर व व्यर्थ भूमि राज्य के किस जिले में है ?
(A) बाड़मेर
(B) जालौर
(C) जैसलमेर
(D) नागौर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 3 - राज्य की प्रथम विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
(A) श्री लालसिंह शक्तावत
(B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(C) श्री रामनिवास मिर्धा
(D) श्री पूनमचंद बिश्नोई
      
Answer : श्री नरोत्तमलाल जोशी
Question. 4 - मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन हैं ?
(A) जानकीदेवी बजाज
(B) रतनशास्त्री
(C) गिरिजा व्यास
(D) अरुणा रॉय
      
Answer : अरुणा रॉय
Question. 5 - साल्व प्रदेश कौनसा क्षेत्र कहलाता था ?
(A) दक्षिणी पूर्वी पटारी प्रदेश
(B) अलवर का इलाका
(C) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(D) जोधपुर का दक्षिणी भाग
      
Answer : अलवर का इलाका
Question. 6 - निम्न में से मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजस्थानी कौन हैं ?
(A) प्रो . करणसिंह
(B) डॉ . पी.के.सेठी
(C) घनश्यामदास बिड़ला
(D) कँवरसेन
      
Answer : डॉ . पी.के.सेठी
Question. 7 - 1949 में वृहत् राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था ?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जयनारायण व्यास
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : हीरालाल शास्त्री
Question. 8 - राजस्थानी भू - भाग के लिए मरुकान्तार शब्द सर्वप्रथम किसने प्रयोग किया था ।
(A) मुहणोत नैणसी
(B) जॉर्ज थॉमस
(C) अब्राहम ग्रियर्सन
(D) महर्षि वाल्मीकि
      
Answer : महर्षि वाल्मीकि
Question. 9 - कौनसा शहर राजस्थान का मैनचेस्टर कहलाता है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) ब्यावर
(D) जयपुर
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 10 - राज्य का कौनसा क्षेत्र डांग क्षेत्र के रूप में जाना जाता है ?
(A) टोंक -भीलवाड़ा
(B) करौली - धौलपुर
(C) बाड़मेर - जैसलमेर
(D) जयपुर - अजमेर
      
Answer : करौली - धौलपुर