Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) बाँसवाड़ा सौ द्वीपों का शहर
(B) अजमेर राजस्थान का हृदय
(C) गंगानगर राजस्थान का अन्नागार
(D) चित्तौड़गढ़ राजस्थान का जिब्राल्टर
      
Answer : चित्तौड़गढ़ राजस्थान का जिब्राल्टर
Question. 2 - सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था ?
(A) प्रतापगढ़
(B) अलवर
(C) झालावाड़
(D) किशनगढ़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 3 - यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भू - भाग पर था ?
(A) करौली
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 4 - राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 मार्च
(B) 21 नवम्बर
(C) 15 अप्रैल
(D) 30 नवम्बर
      
Answer : 30 मार्च
Question. 5 - राजस्थान में व्यवस्थित किसान आंदोलन के जनक थे
(A) विजयसिंह पथिक
(B) साधु सीताराम दास
(C) मन्ना पटेल
(D) रामनारायण चौधरी
      
Answer : विजयसिंह पथिक
Question. 6 - आधुनिक राजस्थान के निर्माता कौन माने जाते हैं ?
(A) जय नारायण व्यास
(B) मोहनलाल सुखाड़िया
(C) भैरोंसिंह शेखावत
(D) हरिदेव जोशी
      
Answer : मोहनलाल सुखाड़िया
Question. 7 - अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में क्या नाम है ?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) नागौर
(D) तारागढ़
      
Answer : नागौर
Question. 8 - किस स्थल को राजस्थान का हरिद्वार कहा जाता है ?
(A) बेणेश्वर
(B) सीतामाता
(C) मातृकुण्डिया
(D) नाथद्वारा
      
Answer : मातृकुण्डिया
Question. 9 - राजस्थान का नेहरू किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा जाता है ?
(A) पं . जुगल किशोर चतुर्वेदी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) मोहनलाल सुखाड़िया
(D) टीकाराम पालीवाल
      
Answer : पं . जुगल किशोर चतुर्वेदी
Question. 10 - राट क्षेत्र किस जिले में आता है ?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
      
Answer : अलवर