Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है-
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : जयपुर
Question. 2 - कर्नल जेम्स टॉड की प्रसिद्ध पुस्तक एनल्स एण्ड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान का लंदन से प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1929 ई
(B) 1849 ई
(C) 1829 ई
(D) 1851 ई
      
Answer : 1829 ई
Question. 3 - पहला राजस्थान खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्य के खिलाड़ी हैं
(A) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(B) लिम्बाराम
(C) डॉ . करणीसिंह
(D) सलीम दुर्रानी
      
Answer : लिम्बाराम
Question. 4 - कर्नल जेम्स टॉड जिन्होंने कि राजस्थान के इतिहास की प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी वे कीया थे ?
(A) अंग्रेज सरकार द्वारा यहाँ की देशी रियासतों में नियुक्त पॉलिटिकल एजेंट
(B) इतिहास के अध्यापक
(C) उदयपुर रियासत के दीवान
(D) राजपूताना के ए.जी.जी
      
Answer : अंग्रेज सरकार द्वारा यहाँ की देशी रियासतों में नियुक्त पॉलिटिकल एजेंट
Question. 5 - पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है ?
(A) उमरकोट
(B) रहीमयार खान
(C) कराची
(D) बहावलपुर
      
Answer : no Answer
Question. 6 - पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है ?
(A) उमरकोट
(B) रहीमयार खान
(C) कराची
(D) बहावलपुर
      
Answer : कराची
Question. 7 - राज्य के वर्तमान शहर / क्षेत्रों एवं पूर्व में प्रचलित उनके नामों के निम्न युग्मों में से कौनसा सही नहीं है ? शहर / क्षेत्र प्राचीन नाम
(A) अजमेर- अजयमेरू
(B) सांभर व आसपास का क्षेत्र- सपादलक्ष
(C) चुरू , सीकर व झंझन का क्षेत्र -शेखावाटी
(D) अलवर राज्य का उत्तरी भाग -मांड
      
Answer : अलवर राज्य का उत्तरी भाग -मांड
Question. 8 - निम्नांकित में से कौनसा स्मारक 2010 वर्ष में विश्व धरोहर में सम्मिलित कर लिया गया ?
(A) हवामहल जयपुर
(B) वेधशाला - जयपुर
(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग- कुम्भलगढ़
(D) मेहरानगढ़ जोधपुर
      
Answer : वेधशाला - जयपुर
Question. 9 - स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश ( राजपूताना ) का नाम राजस्थान कब किया गया ?
(A) 30 मार्च , 1949
(B) 26 जनवरी , 1950
(C) 1 नवम्बर , 1956
(D) 25 अप्रैल , 1949
      
Answer : 26 जनवरी , 1950
Question. 10 - राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों एवं उनके गठन की तिथियों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
(A) वर्तमान राजस्थान - 1 नवम्बर , 1956
(B) राजस्थान संघ 25 मार्च , 1948 - - लक्ष्य
(C) संयुक्त वृहत्तर राजस्थान - 15 मई , 1949
(D) वृहत् राजस्थान - 25 अप्रैल , 1948
      
Answer : वृहत् राजस्थान - 25 अप्रैल , 1948