Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) सिद्धराज ढड्ढा
(C) जमनालाल बजाज
(D) गोकुललाल असावा
      
Answer : सिद्धराज ढड्ढा
Question. 2 - राव चंद्रसेन को किस उपनाम से पुकारा जाता है ?
(A) मारवाड़ का सेठ
(B) मारवाड़ का कर्ण
(C) राजपूताने का कर्ण
(D) मारवाड़ का प्रताप
      
Answer : मारवाड़ का प्रताप
Question. 3 - राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने थे ?
(A) पी.बनर्जी
(B) के राधाकृष्णन
(C) प्रेम सिंह
(D) रघुनाथ सिंह
      
Answer : के राधाकृष्णन
Question. 4 - जोधपुर का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) मरुभूमि
(B) विराट
(C) माध्यमिका
(D) मेदपाट
      
Answer : मरुभूमि
Question. 5 - राजस्थान के संदर्भ में निम्र में से असंगत युग्म कौनसा है ?
(A) प्रथम विधानसभाध्यक्ष - ताराभंडारी
(B) प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री - टीकाराम पालीवाल
(C) सर्वाधिक कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री - मोहनलाल सुखाड़िया
(D) प्रथम मुख्य सचेतक - मथुरा दास माथुर
      
Answer : प्रथम विधानसभाध्यक्ष - ताराभंडारी
Question. 6 - राजस्थान की प्रथम ध्रुपद गायिका कौन हैं ?
(A) राजकुमारी तैलंग
(B) वीणा सहारण
(C) नम्रता भट्ट
(D) मधुभट्ट तैलंग
      
Answer : मधुभट्ट तैलंग
Question. 7 - राजस्थान की प्रथम महिला विधायक कौन चुनी गई थी ?
(A) श्रीमती शारदा देवी भार्गव
(B) श्रीमती यशोदा देवी
(C) श्रीमती कमला
(D) महारानी गायत्री देवी
      
Answer : श्रीमती यशोदा देवी
Question. 8 - राज्य की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(C) डॉ . गिरिजा व्यास
(D) श्रीमती कमला बेनीवाल
      
Answer : श्रीमती कमला बेनीवाल
Question. 9 - राजस्थान का प्रथम राज्यपाल किसे बनाया गया था ?
(A) सरदारा सिंह
(B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) श्री दरबारा सिंह
      
Answer : सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
Question. 10 - राजस्थान के कौनसे चिकित्सक कृत्रिम पैर के जनक कहे जाते हैं ?
(A) डॉ . पी.के. सेठी
(B) डॉ . विमल सेठी
(C) डॉ . नारायण सेठी
(D) डॉ . सुशील सेठी
      
Answer : डॉ . पी.के. सेठी