Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होने वाला विटामिन है
(A) A
(B) C
(C) D
(D) B
      
Answer : D
Question. 2 - कम्प्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं ?
(A) मॉनीटर को
(B) की - बोर्ड को
(C) सी.पी.यू. को
(D) प्रिन्टर को
      
Answer : सी.पी.यू. को
Question. 3 - मंच पर कृत्रिम धुआँ तथा बादल प्रदर्शित करने के लिए उपयोग में लाते हैं
(A) द्रव हीलियम
(B) द्रव हाइड्रोजन
(C) द्रव कार्बन डाइऑक्साइड
(D) द्रव नाइट्रोजन
      
Answer : द्रव नाइट्रोजन
Question. 4 - ए.टी.एम से तात्पर्य है
(A) ऑटोमेटेड ट्रान्सफर मशीन
(B) एडवान्स ट्रांजेक्शन मशीन
(C) ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन मशीन
(D) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
      
Answer : ऑटोमेटेड टेलर मशीन
Question. 5 - राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवादों पर कौन निर्णय कर सकता है ?
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
      
Answer : उच्चतम न्यायालय
Question. 6 - भारत का संसदीय प्रजातन्त्र किस देश से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू.एस.ए.
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
      
Answer : ब्रिटेन
Question. 7 - प्राण एवं दैहिक स्वतन्त्रता का संरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्राप्त है ?
(A) अनुच्छेद -17
(B) अनुच्छेद -21
(C) अनुच्छेद -20
(D) अनुच्छेद -42
      
Answer : अनुच्छेद -21
Question. 8 - राजस्थान का मिनी खजुराहो किस ऐतिहासिक स्मारक को कहा जाता है ?
(A) किराडू के मंदिर
(B) रणकपुर मंदिर
(C) भिण्डदेवरा मंदिर
(D) नागदा के मंदिर
      
Answer : भिण्डदेवरा मंदिर
Question. 9 - धौलपुर को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) श्रीमाल
(B) कोठी
(C) धवलपुर
(D) उक्त सभी
      
Answer : कोठी
Question. 10 - कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया ?
(A) राजपूताना
(B) रायथान
(C) राजस्थान
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : रायथान