Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जर जरीना मस्जिद राजस्थान के किस जिले में है ?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) धोलपुर
(D) जालौर
      
Answer : धोलपुर
Question. 2 - होली का त्योहार किस माह में आता है ?
(A) फाल्गुन
(B) चैत्र
(C) वैशाख
(D) माघ
      
Answer : फाल्गुन
Question. 3 - कुवलयमाला के रचनाकार हैं
(A) नयनचन्द्र सूरी
(B) उद्योतन सूरी
(C) हेमचन्द्र सूरी
(D) जयसोम
      
Answer : उद्योतन सूरी
Question. 4 - पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बिसाऊ प्रसिद्ध है
(A) हवेलियों के लिए
(B) महलों के लिए
(C) मन्दिरों के लिए
(D) बावड़ियों के लिए
      
Answer : हवेलियों के लिए
Question. 5 - मध्यकाल में बयाना किसके लिए प्रसिद्ध था ?
(A) नील
(B) चावल
(C) सरसों
(D) कपास
      
Answer : नील
Question. 6 - किस द्वीप का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ . अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया ?
(A) न्यू मूर द्वीप
(B) श्रीहरिकोटा
(C) व्हीलर द्वीप
(D) लक्ष्य द्वीप
      
Answer : व्हीलर द्वीप
Question. 7 - दिसम्बर , 2015 में किस देश के प्रधान मंत्री ने बनारस की गंगा आरती में भाग लिया ?
(A) म्यांमार
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) श्री लंका
      
Answer : जापान
Question. 8 - बिहार विधानसभा की कुल कितनी सीटें हैं ?
(A) 243
(B) 245
(C) 240
(D) 248
      
Answer : 243
Question. 9 - मेक इन इण्डिया कार्यक्रम के लिए बनाये गये प्रतीक चिह्न में कौन सा पशु दर्शाया गया है ?
(A) गैंडा
(B) शेर
(C) हाथी
(D) सांड
      
Answer : शेर
Question. 10 - नवम्बर - दिसम्बर , 2015 में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन ( United Nations Climate Change Conference ) कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) नई दिल्ली
(C) पेरिस
(D) जेनेवा
      
Answer : न्यूयॉर्क