Mela and Tiyohar Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम त्यौहार है -
(A) मोहर्रम
(B) इद-उल मिलादुलनबी ( बारावफात )
(C) इद-उल-फितर ( मीठी ईद )
(D) इदुल जुहा
      
Answer : इद-उल मिलादुलनबी ( बारावफात )
Question. 2 - पंच पीपली नामक धार्मिक स्थल किस जिले में है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 3 - शील माता की डूंगरी स्थित है -
(A) फागी में
(B) दूदू में
(C) चाकसू में
(D) टोंक में
      
Answer : चाकसू में
Question. 4 - बीजासनी माता का मेला कहाँ भरता है ?
(A) देवली में
(B) लालसोट में
(C) झालरापाटन में
(D) दूदू में
      
Answer : लालसोट में
Question. 5 - जिल्हिज माह की 10 वीं तारीख को मनाया जाने वाला मुस्लिम त्यौहार है -
(A) इदुल जुहा
(B) इद उल फितर
(C) शबे बारात
(D) चेहल्लुम
      
Answer : इदुल जुहा
Question. 6 - करणी माता का मेला कहाँ भरता है ?
(A) देशनोक में
(B) कोलायत में
(C) मेड़ता में
(D) नोखा में
      
Answer : देशनोक में
Question. 7 - भृर्तहरि का मेला किस जिले में भरता है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) कोटा
      
Answer : अलवर
Question. 8 - जलझुलनी एकादशी मेला कहाँ भरता है ?
(A) कोटा में
(B) चित्तौड़गढ़ में
(C) उदयपुर में
(D) भीलवाड़ा में
      
Answer : चित्तौड़गढ़ में
Question. 9 - रमज़ान की 27 वीं तारीख को मनाया जाने वाला मुस्लिम त्यौहार है -
(A) शबे बारात
(B) शबे कद्र
(C) चेहल्लुम
(D) इदुल जुहा
      
Answer : शबे कद्र
Question. 10 - ईसा मसीह को सूली पर लटकाया जाने वाला दिन है -
(A) क्रिसमस
(B) गुड फ्राइडे
(C) ईस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गुड फ्राइडे