Mela and Tiyohar Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान राज्य का प्रसिद्ध परबतसर पशु मेला किस जिले में भरता हैं ?
(A) जालौर
(B) नागौर
(C) अलवर
(D) अजमेर
      
Answer : नागौर
Question. 2 - राजस्थान में कुम्भ मेले का आयोजन आदिवासी किस महिने में करते हैं ?
(A) कार्तिक में
(B) माघ में
(C) आषाढ़ में
(D) फाल्गुन में
      
Answer : माघ में
Question. 3 - राजस्थान में कहा का दशहरा मेला प्रसिद्ध हैं, जिसे देखने देश विदेश के लोग भी आते हैं ?
(A) परबतसर
(B) डूंगरपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
      
Answer : कोटा
Question. 4 - तेरहताली नृत्य राजस्थान के किस मेले का प्रमुख आकर्षण हैं ?
(A) बेणेश्वर मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) कैलादेवी का मेला
(D) रामदेवजी का मेला
      
Answer : रामदेवजी का मेला
Question. 5 - खाटू श्याम जी का मेला लगता हैं ?
(A) जयपुर में
(B) सीकर में
(C) झालावाड़ में
(D) अजमेर में
      
Answer : सीकर में
Question. 6 - केसरिया नाथ जी का मेला चेत्र सुदी अष्टमी को कहां पर लगता हैं ?
(A) रेशमी गांव (चित्तौड़गढ़ ) में
(B) कोलायत गांव (बीकानेर ) में
(C) मेवाड़ के धूलेव गांव में
(D) मेवाड़ के चारभुजा गांव में
      
Answer : कोलायत गांव (बीकानेर ) में
Question. 7 - राजस्थान मे गोकुल आठ्य मेला चैत्र सुदी अष्टमी को किस तिथि पर लगता हैं ?
(A) कार्तिक सुदी 8 को
(B) कृष्ण जन्माष्टमी को
(C) आसोज बुदी 3 को
(D) भादवा बुदी 3 को
      
Answer : कृष्ण जन्माष्टमी को
Question. 8 - राजस्थान में माता कुण्डलिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को कहा पर लगता हैं ?
(A) धूलेव ( मेवाड़ )
(B) चारभुजा ( मेवाड़ )
(C) राशमी गांव ( चित्तौड़गढ़ )
(D) रामदेवरा (पोकरण )
      
Answer : राशमी गांव ( चित्तौड़गढ़ )
Question. 9 - राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है?
(A) नाथद्वारा
(B) उदयपुर
(C) बूँदी
(D) जोधपुर
      
Answer : नाथद्वारा
Question. 10 - तीर्थयात्रियों को कहा जाता है —
(A) आतरू
(B) श्रद्धालु
(C) जातरू
(D) भक्तगण
      
Answer : जातरू