Mela and Tiyohar Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बाणगंगा मेला कहाँ भरता है -
(A) भीलवाड़ा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 2 - किस स्थान पर बोहरा समुदाय का उर्स लगता है ?
(A) अजमेर में
(B) मेड़ता नागौर में
(C) चिडावा झुंझुनू में
(D) गलियाकोट डूंगरपुर में
      
Answer : गलियाकोट डूंगरपुर में
Question. 3 - गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद शुक्ला 4
(B) भाद्रपद कृष्णा 4
(C) आश्विन शुक्ला 4
(D) आश्विन कृष्णा 4
      
Answer : भाद्रपद शुक्ला 4
Question. 4 - तेजाजी मेले का आयोजन किया जाता है?
(A) मेड़ता
(B) गोठ मांगलोद
(C) परबतसर
(D) ब्यावर
      
Answer : परबतसर
Question. 5 - गोगा नवमी कब आती है?
(A) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को
(B) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(C) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(D) भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी को
      
Answer : भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
Question. 6 - फूलडोल- उत्सव मनाया जाता है?
(A) परनामी पंथ द्वारा
(B) वल्लब पंथ द्वारा
(C) रामस्नेही पंथ द्वारा
(D) सतनामी पंथ द्वारा
      
Answer : रामस्नेही पंथ द्वारा
Question. 7 - गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेडी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?
(A) कोलूमण्ड (जोधपुर)
(B) बैराठ (जयपुर)
(C) नयाटापरा (डूंगरपुर)
(D) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
      
Answer : गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
Question. 8 - किस शासक के शासनकाल में कोटा में दशहरा मेला आयोजित होना शुरू हुआ ?
(A) माधोसिंह
(B) रामसिंह
(C) उम्मेदसिंह
(D) दुर्जनसिंह
      
Answer : माधोसिंह
Question. 9 - राजस्थान के किस मेले को लक्खी मेले के रूप में जाना जाता है ?
(A) रामदेवजी मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) तेजाजी पशु मेला
(D) कैलादेवी मेला
      
Answer : कैलादेवी मेला
Question. 10 - बाबु महाराज का मेला किस जिले में भरता है ?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) करौली
      
Answer : धौलपुर