िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
Question. 1 - राजस्थान में जाम्भेसर का मेला किस सम्प्रदाय का लगता हैं ? |
Question. 2 - घोटिया अम्बा का मेला कहाँ लगता है? |
Question. 3 - राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कोलायत में कब लगता है ? |
Question. 4 - राजस्थान में पोकरण के पास रामदेवरा में कौन-सा मेला भरता हैं ? |
Question. 5 - राजस्थान में रामदेव जी का मेला पोकरण के पास के एक विशिष्ट स्थान पर भरता हैं , वह हैं ? |
Question. 6 - कजली तीज मेला कहां भरता है |
Question. 7 - निम्न में से कौनसा मेला चैत्र शुक्ला एकम् को पाली जिले में आयोजित किया जाता है? |
Question. 8 - राजस्थान में किस धार्मिक व्यक्ति की याद में उसकी दरगाह पर अजमेर में उर्स का मेला लगता हैं ? |
Question. 9 - राजस्थान में रुणेचा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है- |
Question. 10 - गणेशजी का प्रसिद्ध मेला कहाँ भरता है- |