Chitrakala and Hastkala Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेवाड़ चित्र शैली के प्रमुख चित्र रागमाला चित्र किन अजायबघर में सुरक्षित है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : दिल्ली
Question. 2 - नागरीदास का सम्बन्ध है-
(A) किशनगढ़ शैली
(B) काँगड़ा शैली
(C) ग्वालियर शैली
(D) जयपुर शैली
      
Answer : किशनगढ़ शैली
Question. 3 - महा मारु शैली का प्रचलन किसके शासन काल में हुआ?
(A) परमार काल में
(B) चौहान काल में
(C) राठौर के शासन काल में
(D) गुर्जर-प्रतिहार काल में
      
Answer : गुर्जर-प्रतिहार काल में
Question. 4 - मेवाड़ में किसके शासनकाल में स्वतंत्र नाथद्वारा शैली का उद्भव हुआ?
(A) जगतसिंह
(B) संग्राम सिंह
(C) राजसिंह
(D) अमरसिंह
      
Answer : अमरसिंह
Question. 5 - चित्रकला की वह पद्धति जिसमें कल्पना का आधार न होकर आकृतियों को विशेष रूप से उभारा जाता है। कहलाती है-
(A) रेखा प्रधान पद्धति
(B) अलंकरणात्मक पद्धति
(C) ज्यामितीय पद्धति
(D) आकृति परक पद्धति
      
Answer : आकृति परक पद्धति
Question. 6 - पश्चिमी राजस्थान में बड़े आकार के चित्रित मटके-
(A) हाँडी
(B) घड़ा
(C) मूण
(D) ठाम
      
Answer : मूण
Question. 7 - निम्न में से कौनसा चित्रकार चित्रकला की मेवाड़ शैली से सम्बद्ध था?
(A) बिशनदास
(B) साहिबदुद्दीन
(C) एकनुद्दीन
(D) कासिम
      
Answer : साहिबदुद्दीन
Question. 8 - मेवाड़ चित्रकला शैली पर सर्वप्रथम किस क्षेत्र का प्रभाव पड़ा-
(A) कन्नोज
(B) गुजरात
(C) मालवा
(D) सिंध
      
Answer : गुजरात
Question. 9 - रामलाल, अली रजा एवं हसन जैसे विख्यात चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?
(A) कोटा शैली
(B) देवगढ़ शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) बीकानेर शैली
      
Answer : बीकानेर शैली
Question. 10 - राजस्थानी लोक कला में लकड़ी पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं?
(A) कावड़
(B) फड़
(C) पाने
(D) गुदना
      
Answer : कावड़