Chitrakala and Hastkala Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है-
(A) उत्तराध्ययनम्न सुत्र
(B) रागमाला ग्रन्थ
(C) श्रावक प्रतिक्रमणसुत्र चूर्णि
(D) रसिक रत्नावलि
      
Answer : श्रावक प्रतिक्रमणसुत्र चूर्णि
Question. 2 - कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राज्य में किस कला केन्द्र की स्थापना की गई?
(A) महारानी कला केन्द्र
(B) जवाहर कला केन्द्र
(C) महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स
(D) सरस्वती कला केन्द्र
      
Answer : जवाहर कला केन्द्र
Question. 3 - भाटी अमरदास (1750 ई.) व नारायण दास (1700 ई.) चित्रकार किस शैली से सम्बन्धित है?
(A) सिरोही शैली
(B) अजमेर शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) बीकानेर शैली
      
Answer : जोधपुर शैली
Question. 4 - किशनगढ़ शैली का समृद्ध काल किसके शासन काल को माना जाता है?
(A) जसवंत सिंह
(B) अनूप सिंह
(C) सांवत सिंह
(D) राव सुर्जनसिंह
      
Answer : सांवत सिंह
Question. 5 - जोधपुर की स्वतन्त्र शैली का प्रार्दुभाव किस के समय में हुआ?
(A) राव मालदेव
(B) राव चूंड़ा
(C) राव जोधा
(D) राव उदयसिंह
      
Answer : राव मालदेव
Question. 6 - ढोला-मारू, उजली-जेठवा, मूमलदे-निहालदे, रूपमति बाज बहादुर आदि प्रमुख चित्र किस शैली से सम्बन्धित हैं?
(A) जोधपुर शैली
(B) जैसलमेर शैली
(C) झालावाड़ शैली
(D) शेखावाटी शैली
      
Answer : जोधपुर शैली
Question. 7 - मेवाड़ शैली के चित्रकार साहिबदीन द्वारा बनाये गये चित्र हैं?
(A) गीत गोविन्द
(B) रसिक प्रिया
(C) रागमाला
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 8 - राजस्थानी चित्रकला में कौन-सा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़, ढूढ़ाड़, मारवाड़ और हाड़ौती शैलियों के प्रकृति चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है?
(A) कोयल
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता
      
Answer : मोर
Question. 9 - मुगल शैली से सर्वाधिक प्रभावित चित्रकला शैली है?
(A) नागौर शैली
(B) जयपुर शैली
(C) जैसलमेर शैली
(D) जोधपुर शैली
      
Answer : जयपुर शैली
Question. 10 - रागमाला पद्धति के चित्र है-
(A) जयपुर शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) बूंदी शैली
      
Answer : मेवाड़ शैली