Chitrakala and Hastkala Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - आदिवासी भीलों द्वारा लड़की के विवाह पर घर की दीवार पर बनाये जाने वाले लोक देवी का चित्र कहलाता है?
(A) थापा
(B) साँझी
(C) भराड़ी
(D) गोदना
      
Answer : भराड़ी
Question. 2 - राजस्थानी चित्रकला का स्वरूप पूर्व हडप्पा काल से मिलता है क्योंकि-
(A) बृजक्षेत्र की गुफाओं की दीवारों पर चित्रकारी
(B) चम्बल की तटीय चट्टानों पर चित्र अंकित है
(C) उत्खनन से प्राप्त बर्तनों पर
(D) उपरोक्त सभी तथ्य सही है
      
Answer : उपरोक्त सभी तथ्य सही है
Question. 3 - जयपुर शैली का वह चित्रकार जिसने बड़े-बड़े केनवास पर आदमकद चित्र बनाकर चित्रकला में नई परम्परा का विकास किया?
(A) मुहम्मशाह
(B) रामजीवन
(C) लालचन्द
(D) साहिबराम
      
Answer : साहिबराम
Question. 4 - बनी-ठणी चित्र जिसे भारतीय मोनालिसा (एरिकन डिक्शन के अनुसार) कहते हैं, ये चित्र किस शैली में है?
(A) बूंदी
(B) देवगढ़
(C) अलवर
(D) किशनगढ़
      
Answer : किशनगढ़
Question. 5 - राज्य की किस शैली पर राजस्थान में मुगल चित्रकला का सर्वाधिक प्रभाव रहा?
(A) जयपुर शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) अलवर शैली
(D) मारवाड़ शैली
      
Answer : जयपुर शैली
Question. 6 - किशनगढ़ शैली की दृष्टि से स्वर्णयुग माना जाता है?
(A) राणा कुम्भा का शासनकाल
(B) पृथ्वीराज चौहान का शासन काल
(C) राजा किशनसिंह का शासनकाल
(D) राजा सावन्तसिंह का शासन काल
      
Answer : राजा सावन्तसिंह का शासन काल
Question. 7 - किस शैली में नारियों एवं रानियों को भी शिकार करते हुये दिखाया गया है?
(A) बूंदी शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) कोटा शैली
(D) मेवाड़ शैली
      
Answer : कोटा शैली
Question. 8 - कोटा शैली का स्वतन्त्र अस्तित्व स्थापित करने का श्रेय किस राजा को है?
(A) राजा जयसिंह
(B) राजा रामसिंह
(C) ईश्वरी सिंह
(D) राजा राय सिंह
      
Answer : राजा रामसिंह
Question. 9 - नाथद्वारा शैली में सबसे अधिक चित्र किसके है?
(A) श्री कृष्ण के
(B) गायों के
(C) राम-सीता
(D) रामायण
      
Answer : श्री कृष्ण के
Question. 10 - राजस्थान का वह कस्बा जहाँ का जोशी परिवार फड़ चित्रण में सिद्धहस्त है-
(A) उणियारा
(B) नाथद्वारा
(C) भीनमाल
(D) शाहपुरा
      
Answer : शाहपुरा