Chitrakala and Hastkala Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिसम्बर, 92 में सृष्टि आर्ट ग्रुप की ओर से किस चित्रकार के चित्रों की प्रदर्शनी आकार-प्रकार कला दीर्घा में आयोजित की गई जिस के प्रत्येक चित्र तन्त्र विद्या से प्रभावित थे?
(A) गोपालनाम जोशी
(B) राम जैसवाल
(C) आनन्द कुमार स्वामी
(D) अविनाश बहादुर
      
Answer : गोपालनाम जोशी
Question. 2 - बणी-ठणी कौन थी?
(A) एक दासी
(B) नागरीदास जी की प्रेमिका
(C) राजा सावंतसिंह की दासी
(D) भारतल्या
      
Answer : नागरीदास जी की प्रेमिका
Question. 3 - आदमकद पोट्रेट किसकी विशेषता है?
(A) बूंदी शैली
(B) जयपुर शैली
(C) कोटा शैली
(D) अजमेर शैली
      
Answer : जयपुर शैली
Question. 4 - हाड़ौती शैली के प्रसिद्ध चित्रकार थे?
(A) सुरजन, रामलाल, रघुनाथ, गोविन्दराम
(B) ईश्वरीसिंह
(C) गोपालदास, सालेगराम आदि
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सुरजन, रामलाल, रघुनाथ, गोविन्दराम
Question. 5 - शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध स्थल आलणिया किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बारां
(C) बूंदी प्राणी
(D) कोटा
      
Answer : कोटा
Question. 6 - भीलवाड़ा के किस चितेरे ने अमरीकी दूतावास से लेकर होटलों व भारत उत्सवों में भित्तियों पर अनेक फड़ शैली के चित्र बनाए हैं? इन्हें फड़ कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
(A) नन्द किशोर जोशी
(B) श्री लाल जोशी
(C) दुर्गेश जोशी
(D) शान्ति लाल जोशी
      
Answer : श्री लाल जोशी
Question. 7 - नाथद्वारा शैली के पेटिंग्स को सामान्यतः कहा जाता है?
(A) छवाई
(B) तवाई
(C) पिछवाई
(D) भवाई
      
Answer : पिछवाई
Question. 8 - मण्डावा क्यों प्रसिद्ध है?
(A) अभ्यारण के कारण
(B) मन्दिरों के कारण
(C) झील के कारण
(D) भित्ति चित्र के कारण
      
Answer : भित्ति चित्र के कारण
Question. 9 - सोने चांदी का प्रयोग कौनसी शैली में प्रारम्भ हुआ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) हाड़ौती शैली
(C) हाड़ौती शैली
(D) जयपुर शैली
      
Answer : हाड़ौती शैली
Question. 10 - भित्ति चित्रों की दृष्टि से राजस्थान का सफलतम क्षेत्र कौनसा है?
(A) कोटा-बूंदी
(B) मेवाड़
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : कोटा-बूंदी